The Kerala Story को लेकर नहीं थम रहा विवाद, तमिलनाडु के सिनेमाघरों में रोकी गई फिल्म, आगे के शो कैंसिल
The Kerala Story News द केरल स्टोरी में अदा शर्मा योगिता बिहानी सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी की अहम भूमिका है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। अब फिल्म तमिलनाडु में नहीं दिखाई जाएगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। The Kerala Story News: द केरल स्टोरी को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अब तमिलनाडु के सिनेमाघरों में फिल्म को दिखाने से रोक दिया गया है। वहीं, जो सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने वाले थे, उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन की भी धमकी दी गई है। द केरल स्टोरी फिल्म अपने रिलीज के पहले से ही विवादों में थी। अब यह फिल्म तमिलनाडु के सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी।
द केरल स्टोरी तमिलनाडु में बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है
गौरतलब है कि फिल्म वैसे भी तमिलनाडु के कुछ ही सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी लेकिन अब यह राज्य में यह बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। इसका निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है।
तमिलनाडु थियेटर ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की है
तमिलनाडु थियेटर और मल्टीप्लेक्स ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष एम सुब्रमण्यम ने इस बात की पुष्टि की है कि कुछ मल्टीप्लेक्सेस जो फिल्म दिखाने को दिखा रहे थे, उन्होंने इसे हटाने का निर्णय लिया है। उन्होंने पीटीआई से कहा, "फिल्म कुछ ही मल्टीप्लेक्सेस में दिखाई जा रही थी। खास करके पीवीआर में। स्थानीय मल्टीप्लेक्स ओनर ने पहले ही तय कर रखा था कि वह फिल्म नहीं दिखाएंगे क्योंकि फिल्म में कोई लोकप्रिय अभिनेता नहीं था। कोयंबटूर में जैसे 2 शो थे। एक शुक्रवार को और एक शनिवार को। इन्हें भी पसंद नहीं किया गया। इसके चलते अब अब थिएटर मालिकों ने तय किया है कि विवादों के बीच इसे दिखाना ठीक नहीं रहेगा।"
द केरल स्टोरी के कारण लॉ और आर्डर का इश्यू हो सकता था
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने कहा कि वह रविवार को फिल्म देखने वाले थे लेकिन यह खबर आ गई। उन्होंने कहा, "द केरल स्टोरी को पूरे तमिलनाडु में रविवार से मल्टीप्लेक्स में दिखाना बंद कर दिया गया।" उन्होंने इसके पीछे कारण दिया है कि लॉ और आर्डर का इश्यू हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म को जनरल पब्लिक भी कम पसंद कर रही है।
द केरल स्टोरी ने 2 दिन में ₹20 करोड़ की कमाई की है
हालांकि, फिल्म के 2 दिन का कलेक्शन काफी बढ़िया है। फिल्म ने 2 दिन में ₹20 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म में हिंदू और क्रिश्चियन महिलाओं को बरगलाकर धर्मांतरण किए जाने के बाद ISIS के लिए काम करने की बात विस्तार से बताई गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।