The Kerala Story की 'आसिफा बा' को पर्दे पर देखकर माता-पिता को आया था गुस्सा, फिर जानें क्यों की सराहना
The Kerala Story News फिल्म द केरल स्टोरी में योगिता बिहानी और सिद्धि इदनानी की भी अहम भूमिका है। फिल्म का निर्माण विपुल शाह ने किया है। यह फिल्म आईएसआईएस के एजेंडा को उजागर करती है। फिल्म काफी अच्छा व्यापार कर रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। The Kerala Story News: द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार कर रही है। इस फिल्म में अदा शर्मा के अलावा और भी कई कलाकारों की अहम भूमिका है। फिल्म में आसिफा बा की भूमिका सोनिया बलानी ने निभाई है। अब उन्होंने फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि आसिफा बा की भूमिका को देखकर उनके माता-पिता को गुस्सा आ गया था। द केरल स्टोरी में सोनिया बलानी ने नेगेटिव भूमिका निभाई है।
द केरल स्टोरी 2023 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक है
द केरल स्टोरी 2023 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक है। विवादों के बावजूद यह फिल्म अच्छा व्यवसाय कर रही है। फिल्म ने रिलीज होने के 12 दिनों के भीतर ही 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। ऐसा करने वाली यह 2023 की दूसरी फिल्म बनी है। फिल्म को काफी लोकप्रियता भी मिल रही है।
View this post on Instagram
सोनिया बलानी की आसिफा बा की भूमिका फिल्म में काफी महत्वपूर्ण है
सोनिया बलानी की आसिफा बा की भूमिका फिल्म में काफी महत्वपूर्ण है। वह अपने दोस्तों को इस्लाम के प्रभाव में लाने का काम करती है। अब उन्होंने उनके माता-पिता के रिएक्शन पर बात की है। टाइम्स ग्रुप से जुड़े एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सोनिया बलानी कहती हैं, "मुझे खुशी है कि मेरे पिता ने फिल्म देखने के बाद कुछ समय के लिए वे भूल गए कि मैं आसिफा नहीं सोनिया हूं। वह मुझ पर बहुत नाराज हुए हैं और पूछने लगे कि तुम अपने दोस्तों के साथ ऐसा क्यों कर रही हो लेकिन जब उनका गुस्सा शांत हुआ। तब उन्होंने मेरी बहुत प्रशंसा भी की।"
View this post on Instagram
द केरल स्टोरी बरगलाकर किए जाने वाले धर्मांतरण पर आधारित है
इसके पहले सोनिया बलानी के पिता ने उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का आभार व्यक्त किया था। उन्होंने यह भी आवाहन किया था कि सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए। द केरल स्टोरी बरगलाकर किए जाने वाले धर्मांतरण पर आधारित है। इसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। यह फिल्म 5 मई को रिलीज हुई है। इस फिल्म को हाल ही में, बंगाल में टैक्स फ्री किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।