Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kapil Sharma Show: किकू शारदा का कटा भारी चालान, सोनम कपूर को ऐसे सुनाया दुखड़ा, देखें वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 12 Sep 2019 05:20 PM (IST)

    The Kapil Sharma Show सोनम कपूर के साथ इस मौके पर फिल्म अभिनेता दुलकिर सलमान भी नजर आएl

    The Kapil Sharma Show: किकू शारदा का कटा भारी चालान, सोनम कपूर को ऐसे सुनाया दुखड़ा, देखें वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएनl द किप्ल शर्मा शो के नए एपिसोड में सोनम कपूर और दुलकिर सलमान अपनी फिल्म द जोया फैक्टर के प्रचार के लिए आ रहे हैंl इस फिल्म के प्रचार के दौरान किकु शारदा जोकि बच्चा यादव की भूमिका निभाते हैं, ने सोनम कपूर से शो में कहा है कि जब वह उनसे मिलने आ रहे थेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेलमेट नहीं पहनने के कारण उनका चालान कट गया हैं और इतना भारी जुर्माना देख उन्हें गुस्सा आ गया हैl

    गौरतलब है कि कॉमेडी शो होने के चलते वह मजाक कर रहे थे लेकिन इस शो के माध्यम से उन्होंने लोगों के बीच मोटर वेहिकल एक्ट को लेकर जागरूकता भी फैलाई हैंl सोनम कपूर के साथ इस मौके पर फिल्म अभिनेता बनने जा रहे अभिनेता दुलकिर सलमान भी नजर आएl इन दोनों के साथ कपिल शर्मा ने जमकर मस्ती भी की हैंl

    चालान कटने से कई लोग नाराज भले हो रहे हो लेकिन शो के माध्यम से यह भी बताया जा रहा है कि यह उन्हीं लोगों की भलाई के लिए हैंl किकू शारदा ने इस मौके पर लोगों से यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म द जोया फैक्टर का ट्रेलर भी देखा और उन्हें इतना पसंद आया है कि वह घर में रखी ‘जोयाबीन’ खा गएl इसपर कपिल शर्मा उन्हें बताते है कि वह जोयाबीन नहीं सोयाबीन होता हैl अब द कपिल शर्मा शो का यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैंl

    फिल्म द जोया फैक्टर इसी नाम पर आधारित नॉवेल पर आधारित फिल्म हैंl इस फिल्म में सोनम कपूर को लकी चार्म बताया गया हैंl यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होनेवाली हैंl

    यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसे की टीम कुली नंबर 1 की प्लास्टिक मुक्त फिल्म सेट की तारीफ

    इस फिल्म को देखने के लिए दोनों के फैन्स इंतज़ार कर रहे हैंl सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैंl इस फिल्म के माध्यम से पहली बार दुलकिर सलमान हिंदी फिल्म में नजर आएंगेl 

    फोटो क्रेडिट - सोनी टीवी twitter