Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने कर दिया था पूरा अस्पताल बुक, जाने पूरा वाकया

    The Kapil Sharma Show हेमा मालिनी ने यह भी बताया कि कैसे धर्मेंद्र से फोन पर बात करते हुए वह सो जाया करती थीं।

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 22 Mar 2020 06:26 PM (IST)
    कभी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने कर दिया था पूरा अस्पताल बुक, जाने पूरा वाकया

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल द कपिल शर्मा शो में गेस्ट बनकर आए थेl इस मौके पर दोनों ने खुलकर अपने जीवन के दिलचस्प किस्से शेयर किए। हेमा मालिनी और ईशा देओल ने द कपिल शर्मा शो के एक विशेष एपिसोड के लिए शूटिंग की जो इस वीकेंड पर रिलीज होगा। मुंबई मिरर के अनुसार जिन चीजों के बारे में उन्होंने बात की, उनमें हेमा ने होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा को बताया है कि कैसे धर्मेंद्र ने उनकी प्रेगनेंसी  के दौरान पूरा अस्पताल बुक कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कैसे धर्मेंद्र से फोन पर बात करते हुए वह सो जाया करती थीं। इस बारे में बताते हुए हेमा ने कहा, 'हां, यह सच है, ईशा और अहाना के जन्म के समय  उन्होंने मेरे नाम पर पूरा अस्पताल बुक कर दिया था ताकि मैं प्रशंसकों से परेशान न हो जाऊं।'

    हेमा ने यह भी उल्लेख किया कि कैसे उनकी मां ने उन्हें रसोई में प्रवेश करने से रोक दिया था और चाहती थीं कि हेमा अपने डांसिंग करियर पर ध्यान दें। ईशा और अहाना के शिकायत के बाद ही उन्हुहोंने खाना बनाना सीखाl क्योंकि वह मां के हाथ का खाना खाना चाहते थेl  पहली चीज़ जो उन्उहोंने बनाना सीखी थी, वह रोटी पोहा थी। हेमा ने यह भी कहा कि उन्होंने विदेश में अपनी छुट्टियों के दौरान सबसे ज्यादा खाना बनाना सीखा।हेमा और ईशा दोनों इस वीकेंड के अंत में द कपिल शर्मा शो के एपिसोड में नजर आएंगे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    It's an appeal to people of India to follow the #JantaCurfew tomorrow 22nd March 2020 which is for our good. We must act like responsible citizen and fight #Coronavirus My appeal to eveyone to stay home and be safe. #coronavirus #jantacurfew

    A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on

    ईशा ने कथित तौर पर अपनी पुस्तक अम्मा मिया के बारे में बात की है, इसमें एक मां हाल ही में दूसरी मां को सलाह दे रही है और व्यंजन बनाना सीखा रहीं हैं। कपिल ने जब हेमा से पूछा कि क्या उन्होंने कोई पंजाबी व्यंजन सीखा है, इस पर हेमा ने जवाब दिया कि उन्हें पंजाबी खाना बनाना नहीं आता। हालांकि उन्होंने कपिल को घर आने पर निमंत्रित किया और  कहा कि जब वह आएंगे तो उनके लिए वह इडली और सांभर बनाएंगी। इस पर कपिल ने मजाक में कहा, उन्हें यह पसंद हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    I am really proud of my baby @imeshadeol ♥️ for bringing out this book on motherhood and recipes for little babies. She has been working on this book for last one year and I am so happy to see that it has shaped up so well. I am sure this book will be helpful to all mothers. You can pre order the book : http://bit.ly/AmmaMia @penguinindia

    A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on

    हेमा ने धर्मेंद्र के साथ वाला वाकया भी सुनायाl वह कहती है, 'उस समय संचार का एकमात्र साधन टेलीफोन था। एक बार जब मैं उनके साथ एक गहरी चर्चा में थी लेकिन उस दौरान,मैं पूरी रात लगातार शूटिंग कर रही थीं और जिसकी वजह से मैं बहुत थक गई थीं और धरमजी से बात करते हुए सो गई थीं।' हेमा ने आगे कहा, 'प्यार भारी बातें, एक निश्चित समय तक ठीक लगती है और फिर आप ऊबने लगते हैं… अगर धरमजी ये सुनेंगे तो उन्हें बहुत बुरा लगेगा।'