Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TGIKS: शोएब से तलाक के बाद Sania Mirza को प्यार की तलाश? शाह रुख-अक्षय संग फिल्मों में काम करने पर कह दी ये बात

    Updated: Sun, 09 Jun 2024 09:54 AM (IST)

    कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो लोगों के पसंदीदा शो में से एक है। इस शो में अभी तक कई सेलेब्स मेहमान बनकर आ चुके हैं लेकिन इस बार कोई सेलिब्रिटी नहीं बल्कि स्पोर्ट्स जगत की नामी हस्तियां इसमें शामिल हुई हैं। सानिया मिर्जा साइना नेहवाल मैरी कॉम और सिफ्ट कौर ने मिलकर कपिल के साथ खूब मस्ती की।

    Hero Image
    द ग्रेट इंडियन कपिल शो (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी पर धमाका करने के बाद अब कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर तहलका मचा रहा है। अभी तक इस शो में फराह खान, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और सनी देओल, बॉबी देओल समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस बार शो में कोई बॉलीवुड स्टार नहीं, बल्कि स्पोर्ट्स में अपना नाम बना चुकी हस्तियां दिखाई दे रही हैं। इसमें सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल, मैरी कॉम और सिफ्ट कौर समरा शामिल है, जिनका एपिसोड टेलीकास्ट हो गया है। शो में सभी मिलकर कपिल के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: TGIKS Promo: सानिया मिर्जा का जवाब सुन कपिल शर्मा को लगी मिर्ची! मैरी कॉम के मुक्कों से परेशान हुए कृष्णा

    सानिया मिर्जा से डरते हैं कपिल

    'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार स्पोर्ट्स के साथ-साथ फिल्मों के बारे में बातें हो रही हैं। सानिया, साइना, मैरी कॉम और सिफ्ट मिलकर धमाका करने वाली हैं। जब कपिल ने टेनिस खिलाड़ी सानिया से सवाल किया कि क्या वे विदेश जाने पर सोना खरीदते हैं या फिर सिर्फ अपने गोल्ड मेडल पहनकर घूमते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हीं हम सिर्फ गोल्ड मेडल पहनकर घूमते हैं। पागल है क्या।

    मस्ती करते हुए शो के होस्ट कहते हैं कि अगर मैं अपनी पत्नी गिन्नी के अलावा किसी से डरता हूं, तो वो सानिया मिर्जा हैं। ऐसे जवाब देती हैं, पता नहीं नाश्ता जॉनी लीवर के साथ करके आती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    सानिया को ढूंढ़ना है लव इंटरेस्ट

    इसके बाद कपिल ने टेनिस खिलाड़ी से बात करते हुए कहा कि एक बार शाह रुख खान ने कहा था कि अगर सानिया पर कोई मूवी बनती है, तो वह उसमें उनके लव इंटरेस्ट का रोल प्ले करना चाहेंगे। इसके जवाब में वह कहती हैं कि पहले मुझे लव इंटरेस्ट ढूंढ़ना है।

    अक्षय के साथ काम करना चाहती हैं सानिया?

    जब कपिल ने उनसे सवाल किया कि अगर आपकी बायोपिक आती है, तो आप उसमें खुद काम करना चाहेंगी या किसी दूसरी एक्ट्रेस को देखना चाहेंगी। इसके जवाब में सानिया कहती हैं कि अगर शाह रुख खान मेरे लव इंटरेस्ट की भूमिका निभाते हैं, तो मैं कर लुंगी काम, लेकिन अगर अक्षय कुमार मेरे लव इंटरेस्ट की भूमिका निभाते हैं, तो मैं जरूर अपनी बायोपिक में एक्ट करूंगी।

    यह भी पढ़ें: शोएब मलिक से अलग होने के बाद Sania Mirza को है नए प्यार की तलाश,बोलीं - मुझे पहले लव इंटरेस्ट ढूंढना...