Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kapil Sharma के शो में 'हीरामंडी' की रौनक, शादी न होने पर उड़ा सोनाक्षी का मजाक, तो ऋचा की इस बात ने चौंकाया

हीरामंडी (Heeramandi) में की स्टार कास्ट अब कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो (The Great Indian Kapil Show) में रौनक बढ़ाने पहुंची। सीरीज की लीडिंग एक्ट्रेसेस मनीषा कोइराला सोनाक्षी सिन्हा अदिती राव हैदरी ऋचा चड्ढा संजीदा शेख और शरमिल सहगल ने शो में खूब एंजॉय किया। कपिल शर्मा ने सभी हीरोइनों के लिए पानी- पूरी का ठेला भी लगवाया।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Wed, 08 May 2024 02:43 PM (IST)
Hero Image
कपिल शर्मा के शो में 'हीरामंडी' की रौनक, (X Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी चर्चा में बनी हुई है। पिछले काफी वक्त से सीरीज ध्यान खींच रही थी। हाल ही में हीरामंडी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। इसके साथ ही सीरीज को मिली- जुली प्रितिक्रिया मिल रही है। वहीं, अब हीरामंडी की टीम कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में पहुंची।

हीरामंडी में एक्ट्रेसेस की एक लंबी कास्ट शामिल है। इनमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिती राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शरमिल सहगल का नाम शामिल है। अब ये सभी हसीनाएं द ग्रेट इंडियन कपिल शो में रौनक बढ़ाने पहुंची। कपिल शर्मा ने सभी हीरोइनों के लिए पानी- पूरी का ठेला लगवाया।

यह भी पढ़ें- मोहब्बत, सियासत और विरासत... 'हीरामंडी', जहां रानियों जैसा था तवायफों का रुतबा, कभी था लाहौर का शाही मोहल्ला

हीरामंडी के सेट पर ऐसी थी एक्ट्रेसेस की हालत

कपिल शर्मा के शो अपकिमिग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। वीडियो में होस्ट एक्ट्रेसेस के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इनमें सबसे मजेदार सोनाक्षी सिन्हा और कपिल शर्मा की सेगमेंट रहा। कपिल ने शर्मा सभी हीरोइनों से पूछा कि संजय लीला भंसाली की फिल्म है, तो पहले दिन नर्वसनेस रहती है, क्या वो भी नर्वस थीं? इस पर मनीषा कोइराला ने कहा कि वो और सभी लोग बहुत नर्वस थे। बल्कि हर सीन से पहले नर्वसनेस होती थी।

ऋचा चड्ढा ने उड़ाया होश

ऋचा चिड्ढा ने इसके बाद बताया कि उन्होंने हीरामंडी में एक सीन के लिए कितने ज्यादा रीटेक लिए। उन्होंने सबसे पहले बाकी सभी एक्ट्रेसेस से पूछा। इस पर सोनाक्षी सिन्हा ने जवाब दिया कि उन्होंने ज्यादा से ज्यादा 12 रीटेक ही लिए होंगे। इस पर ऋचा ने खुलासा किया कि उन्होंने हीरामंडी में एक सीन के लिए 99 रीटेक लिए थे। एक्ट्रेस के इस जवाब ने शो में मौदूज हर किसी के होश उड़ा दिए। अर्चना और सोनाक्षी की तो आंखें खुली की खुली रह गई।

यह भी पढ़ें- Heeramandi: 'लज्जो' बनने के लिए ऋचा चड्ढा ने 'हीरामंडी' में छोड़ा बड़ा रोल, इस वजह से चुना ये छोटा किरदार

शादी पर सोनाक्षी को किया टीज

कपिल शर्मा ने इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा को उनकी शादी को लेकर टीज किया। सोनाक्षी की तरफ इशारा करते हुए होस्ट ने कहा, आलिया भट्ट ने शादी कर ली, कियारा आडवाणी ने शादी कर ली... , इसके बाद वो चुप हो गए, लेकिन एक्ट्रेस उनका इशारा समझ गईं। जवाब देते हुए सोनाक्षी ने कहा, "जले पर नमक छिड़क रहे हो? तू जानता है मुझे कितनी जोर से शादी करनी है।"