Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Family Man Trailer: मनोज बाजपेयी का डिजिटल डेब्यू, दिखी धमाकेदार एक्टिंग

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Fri, 06 Sep 2019 01:54 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अमेजन की वेब सीरीज़ द फैमिली मैन से अपना पहला डिजीटल डेब्यू करने जा रहे हैं इस वेब सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है।

    The Family Man Trailer: मनोज बाजपेयी का डिजिटल डेब्यू, दिखी धमाकेदार एक्टिंग

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक मनोज बाजपेयी पहली बार एक वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' में नज़र आने वाले हैं। इस वेब सीरीज़ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है जिसमें मनोज बाजपेयी की धमाकेदार एक्टिंग देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो को आधिकारिक अकाउंट से 'द फैमिली मैन' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है, ट्रेलर में दिखाय गया है कि मनोज़ बाजपेयी श्रीकांत नाम के एक मिडिल क्लास आदमी का रोल अदा कर रहे हैं, जो कि अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    mission toh ab shuru hoga. meet the middle class guy, world class spy on a mission in the #TheFamilyMan trailer. stream all episodes on september 20. @familymanamazon @bajpayee.manoj @rajanddk @pillumani

    A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

    दिखाया गया है कि श्रीकांत सरकारी कर्मचारी है जो कि अपने परिवार की जिम्मेदारियों और अपने नौकरी के बीच काफी परेशान रहता है। और उसके परिवार वाले उससे काफी नाखूश रहते हैं।

    यह भी पढ़ें Deepika Padukone Viral Video: रैंप वॉक करते हुए दीपिका करने लगीं डांस, वायरल हुआ वीडियो

    कहानी में ट्विस्ट तब आया जब दिखाया गया कि श्रीकांत तिवारी कोई मामूली कर्मचारी नहीं बल्कि एक स्पेशल एजेंट हैं और एक सीक्रेट सेल में काम करते हैं। श्रीकांत अपनी सरकारी नौकरी, परिवार और अपने खतरों भरे सीक्रेट सेल के मिशन के बीच किस तरह तालमेल बनाने वाले हैं इस बात का खुलासा तो सीरीज़ देख कर ही लग पाएगा।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Kyunki world class spy ko bhi middle class guy ki duty nibhani padti hai! #TheFamilyMan, trailer out tomorrow. @familymanamazon @bajpayee.manoj

    A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

    इस ट्रेलर में आपको मनोज बाजपेयी की धमाकेदार एक्टिंग देखने को मिलेगी, इस वेब सीरीज़ में मनोज बाजपेयी के साथ एक्ट्रेस प्रियमणि भी मुख्य किरदार में नज़र आ रही हैं। साथ ही साथ शारिब हाशमी, नीरज माधव, शरद खेलकर, गुल पनाग, दिलीप ताहिल और संदीप किशन भी इस सीरीज़ में नज़र आने वाले हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #firstlook: miliye srikant tiwari se 👊 @bajpayee.manoj @familymanamazon

    A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

    अमेजन की ऑरिजनल वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' एक इंडियन एक्शन ड्रामा है, जिसें राज निदीमोरू और कृष्णा डीके निर्देशित किया है। इस सीरीज़ में कुल 10 एपिसोड होने वाले हैं जिन्हे 20 सितम्बर को अमेजन प्राइम में रिलीज़ किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner