Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा करियर गिर रहा था और उसे...', Gangs of Wasseypur के बाद अनुराग कश्यप संग काम न करने पर बोले मनोज बाजपेयी

    गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद अनुराग कश्यप और मनोज बाजपेयी ने फिर साथ काम नहीं किया। फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिर भी इनकी जोड़ी टूट गई। मनोज बाजपेयी ने सालों बाद इस पर अब बात की है। एक्टर ने वजह बताई है कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद अनुराग कश्यप ने फिर क्यों साथ में काम नहीं किया।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Wed, 22 May 2024 04:31 PM (IST)
    Hero Image
    अनुराग कश्यप ने मनोज बाजपेयी संग फिर क्यों नहीं किया काम ? (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुराग कश्यप और मनोज बाजपेयी की जोड़ी गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी शानदार फिल्म दी। दोनों का साथ काफी पुराना है। फिल्म सत्या और शूल के वक्त से दोनों एक- दूसरे को जानते हैं। उस दौरान मनोज बाजपेयी एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, अनुराग कश्यप बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2012 में आई गैंग्स ऑफ वासेपुर को खूब पसंद किया गया था, लेकिन इतनी बड़ी हिट देने के बावजूद अनुराग कश्यप और मनोज बाजपेयी ने फिर साथ काम नहीं किया। एक्टर ने अब इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।

    यह भी पढ़ें- Manoj Bajpayee को 25 सालों से राजनीति में शामिल होने के मिल रहे ऑफर, क्या नेतागिरी में हाथ आजमाएंगे 'भैया जी'?

    गलतफहमी बनी दूरी की वजह

    मनोज बाजपेयी ने अपने हालिया इंटरव्यू में अनुराग कश्यप संग दोस्ती में दूरियां आने पर बात की। बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में एक्टर ने बताया कि आखिर इतने सालों तक अनुराग कश्यप ने क्यों उनके साथ काम नहीं किया। मनोज बाजपेयी ने कहा, "एक बात को लेकर गलतफहमी थी और हमने इस बारे में बात नहीं की। अब ये सोशल मीडिया पर इतनी बड़ी बात बन गई है कि कभी-कभी जब शर्मिंदगी होती है तो बातें बढ़ा-चढ़ा कर पेश की जाती हैं।"

    अनुराग को नहीं थी जरूरत

    एक्टर ने आगे कहा, "हमने बात नहीं की क्योंकि मुझे लगा कि वो मेरी तरह की फिल्में नहीं बना रहे थे, और उन्हें ये भी लगा कि अभी मनोज बाजपेयी की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका करियर नीचे जा रहा था। इसलिए हम दोनों अलग- अलग अपने जीवन का आनंद ले रहे थे। उसे मेरी जरूरत नहीं थी, और मुझे उसकी जरूरत नहीं थी।"

    यह भी पढ़ें- Salman Khan की दरियादिली देख दंग रह गए थे मनोज बाजपेयी, जब अवॉर्ड शो में भाईजान ने Satya एक्टर को दिया था सम्मान

    RGV की फिल्म में किया साथ काम

    मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप ने पहली बार राम गोपाल वर्मा की थ्रिलर फिल्म सत्या (1998) में साथ काम किया। इस फिल्म में अनुराग ने एक लेखक के तौर पर काम किया। वहीं, मनोज बाजपेयी ने भीकू म्हात्रे का लीड रोल निभाया था। इसके बाद दोनों दोबारा राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी शूल के लिए साथ आए थे।