Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Elephant Whisperers: 'द एलिफैंट व्हिसपरर्स' का इस बड़ी डॉक्यूमेंट्री फिल्म से था ऑस्कर में मुकाबला

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 17 Mar 2023 09:06 AM (IST)

    The Elephant Whisperers गुनीत मोंगा और कार्तिकी की फिल्म द एलिफैंट व्हिसपरर्स को ऑस्कर 2023 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अपनी ...और पढ़ें

    Hero Image
    The Elephant Whisperer Guneet Monga Says We Had Big Competition/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Elephant Whisperers Oscar Winning Film: 13 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 95 वें अकादमी पुरस्कार का आयोजन किया गया था। इस बार ऑस्कर इंडिया के लिए बेहद खास था, क्योंकि इस साल भारत से तीन फिल्में ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द एलिफैंट व्हिसपरर्स', 'आरआरआर' और 'ऑल दैट ब्रीद' इन तीन फिल्मों ने इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई थी। भारत की इन तीन फिल्मों में से जहां 'द एलिफैंट व्हिसपरर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड मिला, तो वहीं एस एस राजामौली की फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    अब हाल ही में निर्माता गुनीत मोंगा ने अपनी खुशी व्यक्त की है और साथ ही बताया है कि उनकी 'द एलिफैंट व्हिसपरर्स' का मुकाबला किस फिल्म के साथ था।

    बड़ी फिल्म से था मुकाबला-गुनीत मोंगा

    गुनीत मोंगा ने अपनी फिल्म को ऑस्कर में मिली सफलता पर समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'हमारा बहुत बड़ी फिल्म के साथ मुकाबला था। इस कैटेगरी में एक और फिल्म थी, जिसे मलाला(नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई) का पूरा सपोर्ट था।

    हमारी फिल्म ने दुनियाभर में काम किया, जिस तरह से हमें पूरी दुनिया से प्यार मिला, जैसा फिल्म ने सभी पर असर छोड़ा, वह मैजिक है। इस फिल्म का जादू हर किसी पर चला।

    क्या है 'द एलिफैंट व्हिसपरर्स' की कहानी

    'द एलिफैंट व्हिसपरर्स' की कहानी एक पति-पत्नी की है, जो फॉरेस्ट से जख्मी होकर आए रघु नाम के एक हाथी के बच्चे को अपने घर लाते हैं और उसकी खूब देख-रेख करते हैं। वह हाथी उनके परिवार का हिस्सा बन जाता है। इसके बाद वह एक और अम्मू नाम के बेबी एलिफेंट को घर लाते हैं और दोनों की अपने बच्चे की तरह देखभाल करते हैं।

    इस शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री में बेली और बोमन कैसे अपनी बेटी को खो देते हैं, इस कहानी को भी दर्शाया गया है। इस फिल्म की कहानी बेहद ही सिंपल और दिल को छू लेने वाली है। फिल्म का निर्देशन कार्तिका गोंजालवेज ने किया है।

    इंडिया को राम चरण-जूनियर एनटीआर ने किया रिप्रेजेंट

    राम चरण और जूनियर एनटीआर ने ऑस्कर के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा, जहां एक तरफ राम चरण ने इंटरव्यू में इंडियन सिनेमा की जमकर तारीफ की, तो वहीं दूसरी तरफ जूनियर एनटीआर ने अपने कपड़ों पर टाइगर का साइन बनाकर ऑस्कर में इंडिया को रिप्रेजेंट किया।