Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Devil Wears Prada 2: देखा क्या! नए लुक में छाईं एमिली ब्लंट, ब्लांड हेयर और काले चश्में में बिखेरा स्वैग

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 08:11 PM (IST)

    The Devil Wears Prada 2 2006 में रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा डेविल वियर्स प्राडा का सीक्वल जल्द रिलीज होने वाला है। लेकिन उसके पहले एक्ट्रेस एमिली ब्लंट का नया लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एमिली का लुक देखने के बाद फैंस कॉमेडी-ड्रामा देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

    Hero Image
    DWP 2 से एमिली के लुक पर फिदा हुए फैंस

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस एमिली ब्लंट ने 2006 की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म द डेविल वियर्स प्राडा में अपने लुक से दर्शकों का खूब दिल जीता था और शायद अब दूसरे पार्ट में भी यही करना चाह रही हैं। पहली फिल्म में एमिली के बाल गहरे रेड कलर के थे जो उन पर काफी जंच रहे थे और फैंस को उनका लुक काफी पसंद आया है। इस बार उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की है। दरअसल आगामी सीक्वल के सेट से उनका नया लुक सामने भी आ गया है।                          

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emily के लुक पर फिदा हुए फैंस

    एमिली ने द डेविल वियर्स प्राडा 2 के न्यूयॉर्क सिटी सेट पर एक नया ब्लीच-ब्लोंड बॉब और शैडो रूट हेयरस्टाइल अपनाया। यह नया हेयरस्टाइल उनके किरदार एमिली चार्लटन से बिल्कुल अलग है, ओरिजिनल फिल्म में अपने गहरे लाल बालों को खूब पसंद किया गया था।                              

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Superman के क्रिएटर इस गलती के कारण हुए थे कंगाल, 92 साल पहले बना था पहला सुपरहीरो

    'द डेविल वियर्स प्राडा' 2006 में आई एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन डेविड फ्रैंकल ने किया है और इसे वेंडी फिनरमैन ने प्रोड्यूस किया है। एलाइन ब्रॉश मैककेना द्वारा लिखित इसकी कहानी लॉरेन वीसबर्गर के 2003 के उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म में मेरिल स्ट्रीप, ऐनी हैथवे, स्टेनली टुची और एमिली ब्लंट लीड रोल में हैं।

    फोटो क्रेडिट सोशल मीडिया

    यह फिल्म एंडी सैक्स (हैथवे) नाम की एक जुनूनी पत्रकार की कहानी है, जिसे एक फैशन पत्रिका में नौकरी मिल जाती है, लेकिन उसे अपनी जिद्दी एडिटर मिरांडा प्रीस्टली (स्ट्रीप) के अंडर काम करना पड़ता है। ऐनी हैथवे सीक्वल में एंडी की भूमिका फिर से निभाएंगी। हैथवे, स्ट्रीप, ब्लंट और टुची सीक्वल में अपनी-अपनी भूमिकाएं फिर से निभाएंगे। पीपल की रिपोर्ट के अनुसार, लूसी लियू, जस्टिन थेरॉक्स, बी.जे. नोवाक, पॉलीन चालमेट, सिमोन एश्ले, केनेथ ब्रानघ, कॉमेडियन कालेब हियरन और ब्रॉडवे स्टार हेलेन जे. शेन और कॉनराड रिकमोरा भी कलाकारों की टोली में शामिल हैं।

    द डेविल वियर्स प्राडा 2 के 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- क्यों Friends एक्टर Matthew Perry की डेथ से पहले ही शोक मना रहे थे उनके दोस्त? कहा- उसकी लत छुड़वाने के लिए....