Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thank God Twitter Review: थैंक गॉड का टिकट बुक करने से पहले यहां पढ़ें, दर्शकों को कैसी लगी अजय देवगन की फिल्म

    By Jagran NewsEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 10:30 AM (IST)

    Thank God Twitter Review अजय देवगर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड सिनेमाघरों में हाजिर हो चुकी है। टिकट बुक करने से पहले यहां पढ़ें कि फर्स्ट डे फर्स्ट शो में लोगों को कैसी लगी कॉमेडी फिल्म थैंक गॉड।

    Hero Image
    Thank God Twitter Review, Ajay Devgn, Nora Fatehi

    नई दिल्ली, जेएनएन। अजय देवगन अपनी फिल्म थैंक गॉड के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं। फिल्म में  रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी लीड रोल में हैं। ट्रेलर रिलीज के साथ ही थैंक गॉड विवादों में घिर गई थी। लोगों को इसमें भगवान चित्रगुप्त के मॉडर्न अवतार से काफी प्रॉब्लम थी। जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने अजय देवगन का नाम चेंज कर दिया है। फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो शुरू हो चुका है तो आइए जानते हैं जनता को कैसी लगी थैंक गॉड...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को अच्छी लगी थैंक गॉड

    एक दर्शक ने ट्वीट कर लिखा- यह फिल्म देखने लायक है, एक अच्छे मेसेज के साथ, अंत काफी इमोशनल रह देगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अच्छा काम किया है। अजय देवगन और रकुल भी अपने रोल में जम रहे थे।  

    एक दर्शक ने लिखा कि अजय देवगन की एंट्री फिल्म में 20 मिनट बाद होती है पर वो पूरे टाइम छाए रहते हैं।

    थैंक गॉड कॉमेडी से भरपूर मास एंटरटेनर है, कुछ बेहतरीन जीवन सबक जो सिनेमा दर्शकों के बीच खुशी लाएगें।

    तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें यह फिल्म कुछ रास नहीं आई। उन्होंने फिल्म की कहानी को बकवास बताया और कहा कि पिछले कुछ फिल्मों में सबसे खराब है थैंक गॉड

    जनता के लिए एक दिवाली उपहार है ये फिल्म

    दुबई सेंसर बोर्ड के मेंबर संधू ने फिल्म का फर्स्ट रिव्यू दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा,'पहली समीक्षा #थैंक गॉड! कुल मिलाकर, इस फिल्म को देखने के लिए अपना दिमाग घर छोड़कर जाएं। फिल्म में कई फनी मोमेंट हैं।अगर आप हल्के-फुल्के मनोरंजन में समझदारी और तर्क की तलाश नहीं कर रहे हैं, तो यह फिल्म निश्चित रूप से आपके लिए है। जनता के लिए एक दिवाली उपहार। 

    यह भी पढ़ें

    Rishi Sunak के पीएम बनते ही अमिताभ बच्चन ने ब्रिटेन पर कसा तंज, लगाया 'भारत माता की जय' का नारा

    Bigg Boss 16 Elimination: सुम्बुल तौकीर या मान्या सिंह? जानिए इस हफ्ते कौन हुआ बिग बॉस 16 से एलिमिनेट