Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thank God के प्रोड्यूसर का छलका दर्द, बोले- कॉन्ट्रोवर्सी ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर डाला असर

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 12:35 PM (IST)

    Thank God 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसकी टक्कर अक्षय कुमार की राम सेतु से हुई। अजय देवगन की थैंक गॉड का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस औसत से भी नीचे रहा है जिसके लिए अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    Thank God producer deepak mukut spilled the pain

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में एक ट्रेंड सा सेट हो गया है, फिल्म अगर हिट हो जाए तो जीत स्क्रिप्ट की होती है और अगर फेल हो जाए तो सारा ठिकरा कॉन्ट्रोवर्सी पर फोड़ दिया जाता है। ऐसी फिल्मों की लिस्ट में ताजा नाम शामिल है थैंक गॉड का। अजय देवगन स्टारर थैंक गॉड 10 दिनों में 40 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। ऐसे में अब प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने फिल्म के फ्लॉप होने का जिम्मेदार इससे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी को बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औसत से भी कम रही 'थैंक गॉड'

    दीपक मुकुट ने एचटी को दिए इंटरव्यू में कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि फिल्म एवरेज से ज्यादा बिजनेस करेगी। मुझे ये भी पता था कि ये कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं है, बल्कि एक एक अच्छी फिल्म है, एक साफ-सुथरी कॉमेडी है जिसमें दर्शकों को आकर्षित करने की पावर है। हम फैमिली ऑडियंस को इंप्रेस करेंगे।

    प्रोड्यूसर दीपक मुकुट का छलका दर्द

    थैंक गॉड को काफी विवादों का भी सामना करना पड़ा था। ट्रेलर रिलीज के साथ ही समाज के एक विशेष वर्ग को इसके कंटेंट और कैरेक्टर को लेकर आपत्ति थी जिसके बाद मेकर्स को इसमें बदलाव करना पड़ा था। इस पर बात करते हुए दीपक मुकुट ने कहा, 'सिनेमा बहुत सब्जेक्टिव है। हो सकता है कि एक व्यक्ति को फिल्म पसंद आए तो वही दूसरे को बिल्कुल पसंद न हो। हर व्यक्ति हर चीज को अलग नजरिए से देखता है।'

    कॉन्ट्रोवर्सी को बताया जिम्मेदार

    अपनी बात आगे बढ़ाते हुए दीपक मुकुट ने कहा,' मुझे नहीं लगता कि फिल्म में कुछ भी समस्या थी। मुझे लगता है कि हमने एक अच्छी, साफ-सुथरी कॉमेडी बनाई लेकिन कुछ लोगों की राय अलग थी और यह ठीक है।' बता दें कि 'थैंक गॉड' में अजय देवगन ने भगवान चित्रगुप्त का किरदार निभाया था जिस पर लोगों को आपत्ति थी। उन्होंने फिल्म पर अपनी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

    बॉक्स ऑफिस पर थैंक गॉड की टक्कर अक्षय कुमार की राम सेतु से थी। दोनों ही फिल्में 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। राम सेतु के हालात थैंक गॉड से थोड़े बेहर हैं हालांकि इन दोनों ही फिल्मों पर विवादों का साया रहा।  

    ये भी पढ़ें