Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये सुसाइड नहीं...'सिंगर Kalpana Raghavendar की बेटी ने किया गलत खबर का खंडन, कहा- 'मां ने नींद की गोली'

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 07:42 PM (IST)

    जानी मानी तेलुगु गायिका कल्पना राघवेंद्र तेलंगाना के रंगारेड्डी में अपने घर पर बेहोश पाई गईं थीं। 44 वर्षीय गायिका को चिंताजनक स्थिति में पाए जाने के बाद तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अब उनकी हालत स्थिर है। एक तरफ जहां मीडिया में रिपोर्ट्स थीं कि सिंगर ने खुदखुशी की कोशिश की। वहीं अब इस मामले में उनकी बेटी का बयान आया है।

    Hero Image
    सिंगर कल्पना ने किया सुसाइड (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते 4 मार्च को यह खबर आई कि मशहूर तेलुगू गायिका कल्पना राघवेंद्र को हैदराबाद स्थित उनके घर पर बेहोशी की हालत में पाया गया। इसके बाद आनन-फानन में सिंगर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसी खबरें थीं कि गायिका ने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था। हालांकि, अब उनकी बेटी ने इस खबर का खंडन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी ने दिया मां का हेल्थ अपडेट

    मीडिया से बातचीत के दौरान कल्पना की बेटी ने अपनी मां के आत्महत्या के प्रयास के दावों का खंडन किया। कल्पना ने कहा,"मेरी मां को कोई समस्या नहीं है। वह बिल्कुल ठीक,खुश और स्वस्थ हैं। वह एक गायिका हैं और पीएचडी और एलएलबी भी कर रही हैं, जिसके कारण उन्हें अनिद्रा (insomnia) की समस्या हो गई। अनिद्रा के इलाज के लिए उन्होंने डॉक्टर द्वारा बताई गई गोलियां लीं। हालांकि स्ट्रेस की वजह से उन्होंने दवा का थोड़ा ओवरडोज ले लिया जिसकी वजह से ये दिक्कत हुई। कृपया किसी भी खबर को तोड़-मरोड़ कर पेश न करें या गलत व्याख्या न करें।"

    यह भी पढ़ें: A.R Rahman के साथ काम कर चुकीं Kalpana Raghavendra ने की आत्महत्या की कोशिश! अस्पताल में चल रहा सिंगर का इलाज

    मेरी मां बिल्कुल ठीक है - कल्पना

    उन्होंने आगे मां की हेल्थ का अपडेट बताते हुए ये भी कहा कि अब वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। उन्होंने कहा, "मेरी मां ठीक हैं और मेरे माता-पिता दोनों ही बिल्कुल खुश हैं। मेरे परिवार में सभी लोग ठीक हैं। वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी। यह आत्महत्या का प्रयास नहीं था। यह सिर्फ अनिद्रा की गोलियों का हल्का ओवरडोज था। कृपया कोई गलत सूचना न फैलाएं और न ही उसे तोड़-मरोड़ कर पेश करें।"

    कल्पना को क्या हुआ?

    कथित तौर पर, केपीएचबी पुलिस स्टेशन को शाम करीब 5 बजे अपार्टमेंट कमेटी से एक आपातकालीन कॉल मिली। कल्पना के घर पहुंचने पर अधिकारियों ने पाया कि उनके अपार्टमेंट का दरवाजा बंद था। हालांकि, रसोई की खिड़की से देखने पर उन्होंने देखा कि गायिका अपने बिस्तर पर बेहोश पड़ी थी। अधिकारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने नींद की गोलियां थोड़ी ज्यादा ले ली थीं। फिलहाल,गायिका की हालत स्थिर है।

    कौन हैं कल्पना?

    कल्पना को इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए जाना जाता है, उन्होंने पिछले कुछ सालों में कई भाषाओं में कई पॉपुलर ट्रैक गाए हैं। वह लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर टीएस राघवेंद्र और सुलोचना की बेटी हैं। उनकी छोटी बहन, शेकिना शॉन (पूर्व में प्रसन्ना राघवेंद्र), एक ओपेरा गायिका हैं।

    यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर की Don 3 से कटा Kiara Advani का पत्ता, वजह जानकर लग जाएगा शॉक