Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navya Swamy Corona Positive: रिपोर्ट्स आने के बाद खूब रोई थीं तेलुगू एक्ट्रेस, बोलीं- ‘लोग मुझे क्रिमिनल की तरह देख रहे थे’

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jul 2020 05:50 PM (IST)

    तेलुगू टीवी एक्ट्रेस नव्या स्वामी का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। नव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर इस खबर की पुष्टि की है।

    Navya Swamy Corona Positive: रिपोर्ट्स आने के बाद खूब रोई थीं तेलुगू एक्ट्रेस, बोलीं- ‘लोग मुझे क्रिमिनल की तरह देख रहे थे’

    नई दिल्ली, जेएनएन। पूरी दुनिया में अपने पैर पसार चुके कोरोना वायरस से सेलेब्स भी अछूत नहीं बचे हैं। चाहें हॉलीवुड स्टार हो, बॉलीवुड स्टार हो, टीवी स्टार हो, या साउथ स्टार... अब तक कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में तेलुगू टीवी एक्ट्रेस नव्या स्वामी का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। नव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर इस खबर की पुष्टि की है कि हां वो कोरोना पॉजिटिव हैं। लेकिन उनकी हालत काफी बेहतर है।साथ ही टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में नव्या ने ये भी बताया है कि जब उन्हें पता चला था कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं तो वो बहुत रोई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबसाइट से बातचीत में नव्या ने कहा, ‘कुछ दिन से मुझे सिर दर्द और शरीर में दर्द की शिकायत हो रही थी। उसके बाद मैंने अपने डॉक्टर को कॉल किया और कहा कि मेरा टेस्ट करवाएं। मंगलवार शाम को जब मैं सेट पर थी मेरी रिपोर्ट्स आईं कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं, ये देखकर मैं रोन लगी। ये सच है कि सोशल डिस्टेंसिंग इसका एक हिस्सा है, लेकिन जब आपके पास आन से मना करते हैं और आपके बारे में कानाफूसी करते हैं तो बुरा लगता है। मुझे अपने बैग्स खुद उठाकर कार में ले जाने पड़े, लोग मुझे दूर से देख रहे थे। मुझे एक क्रिमिनल जैसी फीलिंग आ रही थी’। बहरहाल, अब नव्या की सेहत में काफी सुधार है। नव्या ने अपने वीडियो में इस बात की जानकारी दी है। 

    वीडियो में नव्या कह रही हैं कि जैसी ही उन्हें पता चला कि वो कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं उन्हें तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया। नव्या ने बताया कि वो अपनी सेहत का पूरा ध्यान रख रही हैं। इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीज़ें खा रही हैं।  साथ की एक्ट्रेस ने कहा  कि जो भी लोग पिछले हफ्तों में मुझसे मिल हैं वो खुद को आइसोलेट कर लें। और अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाएं। अगर आप अपने अंदर भी कोई सिम्टम्स देखते हैं तो घबराने की बात नहीं है, और ना ही शर्मिंदगी वाली। बस अपना ध्यान रखें और पॉजिटिव रहें।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #staystrong #staypositive #donotpanic #covid19 #fightforcorona #gocoronago #fighttogether #morepower #thankful #navyaswamy

    A post shared by Navya Swamy (@navya_swamy) on

    comedy show banner
    comedy show banner