Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिलीवरी के सात दिन पहले इस अभिनेत्री को हुआ कोरोना, रोते हुए वीडियो किया शेयर

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Fri, 30 Apr 2021 05:58 PM (IST)

    हरी तेजा ने बेटी के जन्म के बाद अपने फैंस को और साथियों की बधाई के लिए शुक्रिया नहीं कहा था। अब हरी तेजा ने इस बारे में बताया कि आखिर ऐसा क्यों हुआ था ...और पढ़ें

    Hero Image
    बेटी और पति के साथ हरी तेजा, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। तेलुगू अभिनेत्री और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं हरी तेजा ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है। हरी तेजा ने बेटी के जन्म के बाद अपने फैंस को और साथियों की बधाई के लिए शुक्रिया नहीं कहा था। अब हरी तेजा ने इस बारे में बताया कि आखिर ऐसा क्यों हुआ था। बेटी के जन्म के बाद वो सोशल मीडिया से दूर क्यों हो गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरी तेजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए हरी तेजा ने बताया कि उनकी डिलीवरी से महज सात दिन पहले उन्हें कोरोना हो गया था। इस वीडियो में हरी तेजा काफी इमोशनल होती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में हरी तेजा रोते हुए बता रही हैं कि उनके लिए ये घड़ी बेहद मुश्किल थी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Hari Teja (@actress_hariteja)

    इस वीडियो में सबसे पहले हरी तेजा ने सभी को बेटी के जन्म पर शुभकामनाएं और प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने बताया कि बेटी को जन्म देने के साथ ही उन्हें बेटी को खुद से दूर रखना था। यह बात सोचकर ही वो काफी परेशान हो रही थीं। उस समय हरी तेजा इस स्थिति में भी नहीं थीं कि फैंस द्वारा दी गई बधाई का वो जवाब दे सकें।

    हरी तेजा ने ये भी बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो आखिर क्या करें। अपनी बेटी से कैसे मिलें। ऐसे में डॉक्टर्स और दोस्तों की मदद से वो इस स्थिति को आसानी से पार कर सकीं। बता दें कि हरी तेजा तेलुगू अभिनेत्री हैं। वो कई टीवी शोज में भी नजर आईं, इसके बाद वो खुद कई फिल्मों का भी हिस्सा रहे। इसके बाद हरी तेजा बिग बॉस तेलुगू में भी कंटेस्टेंट्स के रूप में नजर आ चुकी हैं और दूसरी रनरअप बनकर बाहर आई थीं।

    Out Of Love Season 2 Review: आकर्ष-मीरा की जज़्बाती कहानी में पूरब कोहली और रसिका दुग्गल की दमदार वापसी