कार एक्सीडेंट में एक्ट्रेस की मौत, परिवार संग होली सेलिब्रेट करके लौट रही थीं वापस
Telugu Actress Gayathri Death तेलुगु की पॉपुलर एक्ट्रेस गायत्री का कार एक्सीडेंट के चलते निधन हो गया। वो 26 साली की थीं और सोसल मीडिया पर काफी पॉपुलर ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। तेलुगु की पॉपुलर एक्ट्रेस गायत्री यानि डॉली डी क्रूज का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। इन्हें वेब सीरीज मैडम सर मैडम अन्ते ने प्रसिद्धि दिलाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अपने दोस्त के साथ गाड़ी से घर आ रही थीं और उनका हैदराबाद के गच्चीबोली एरिया में एक्सीडेंट हो गया, इस घटना में घायल गायत्री जिंदगी की जंग हार गईं। हर कोई इस हादसे की खबर सुन सदमे हैं। लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि इतनी कम उम्र में उनकी फेवरेट एक्ट्रेस यूं ली चली गईं।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक गायत्री का दोस्त गाड़ी चला रहा था, लेकिन तभी उनका कार से कंट्रोल हट गया और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। गायत्री के साथ-साथ उनके दोस्त का भी निधन हो गया है। गायत्री को जहां ऑन द स्पॉट मृत घोषित कर दिया गया, वहीं राठौड़ को स्थानिय लोगों नजदीकी अस्पताल ले गए। हालांकि डॉक्टर उन्हें भी नहीं बचा पाए। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक और महिला का निधन हो गया।
गायत्री उर्फ डॉली डी क्रूज ने शुरुआत में अपने ग्लैमरस इंस्टाग्राम पोस्ट के अलावा अपने यूट्यूब चैनल, जलसा रायुडू के माध्यम से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग के बाद इन्हें 'मैडम सर मैडम अंते' में काम करने का अवसर मिला। गायत्री की अचानक हुआ मौत से उनके चाहने वालों के साथ-साथ फैंस भी काफी सदमे में हैं।
गायत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं और उनकी सोशल मीडिया पर भी अच्छी फैन फॉलोइंग थी। फैंस उनकी फोटोज और वीडियोज का इंतजार करते थे। बता दें कि इसके अलावा गायत्री ने कई शॉर्ट फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस के निधन की खबर उनकी मां का किरदार निभा चुकीं सुरेखा वाणी ने शेयर की। उन्होंने लिखा कि 'तुम इतनी जल्दी कैसे हमें छोड़ कर जा सकती हो। हमने साथ में खूब अच्छा समय बिताया है। अभी भी मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है। क्या तुम जल्दी वापस आ सकती हो, हम साथ में पार्टी करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।