Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RS Shivaji Death: 66 साल के दिग्गज अभिनेता आरएस शिवाजी का हुआ निधन, टूटे कमल हासन ने किया भावुक पोस्ट

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 07:37 PM (IST)

    RS Shivaji Death साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने अभिनेता आरएस शिवाजी का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह कमल हासन के बेहद करीब थे। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया। शिवाजी के निधन से कमल हासन को गहरा झटका लगा है। उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी है।

    Hero Image
    दिग्गज अभिनेता RS Shivaji का हुआ निधन। Photo-Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। RS Shivaji Death: साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिससे हर कोई हैरान है। 100 से ज्यादा फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुके जाने-माने अभिनेता आरएस शिवाजी (RS Shivaji) का निधन हो गया है। शिवाजी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएस शिवाजी की हुई मौत 

    आरएस शिवाजी 66 साल के थे। शिवाजी ने शनिवार को चेन्नई में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे। पॉपुलर ट्रेड एनिलिस्ट रमेश बाला ने शिवाजी के निधन की जानकारी ट्विटर पर दी।

    पोस्ट में लिखा, "मशहूर तमिल एक्टर आरएस शिवाजी का आज सुबह चेन्नई में निधन हो गया। उन्होंने इस शुक्रवार को रिलीज लकी मैन में अभिनय किया और कई यादगार भूमिकाएं निभाईं, उनकी आत्मा को शांति मिले।"

    कमल हासन ने जाहिर किया दुख

    आरएस शिवाजी का कमल हासन के साथ अच्छा बॉन्ड था। दोनों गहरे दोस्त थे। उन्होंने साथ में कई फिल्मों में काम किया था। शिवाजी के निधन से कमल को गहरा झटका लगा है। उन्होंने ट्विटर पर दिवंगत अभिनेता की एक तस्वीर शेयर कर उनके नाम एक भावुक पोस्ट किया है। 

    कमल हासन ने ट्वीट कर लिखा, "मेरे दोस्त और ग्रेट कैरेक्टर एक्टर आरएस शिवाजी के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं। वह छोटे से किरदार में भी जान डालने की ताकत रखते थे, जो लंबे समय तक कायम रहेगी। वह हमारे राजकमल फिल्म्स परिवार के एक सदस्य के रूप में व्यापक रूप से पहचाने जाते हैं। उनके परिवार और दोस्त के प्रति गहरी संवेदना है।"

    100 फिल्मों में किया काम

    शिवाजी ने अपने करियर में तकरीबन 100 फिल्मों में काम किया। आरएस शिवाजी अभिनेता-निर्माता एमआर संथानम के बेटे थे। उन्होंने 1980 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और पिछले चार दशक में उनके खाते में कई हिट फिल्में रहीं। उनकी शानदार फिल्मों में विक्रम, सत्या, अपूर्व सगोदरागल, माइकल मदाना कामराजू, गुना, चाची 420 और अंबेशिवम शामिल हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner