Tejas Jaan Da Song: कंगना रनोट की 'तेजस' का 'जान दा' सॉन्ग हुआ रिलीज, दिल को छू जाएगी अरिजीत सिंह की आवाज
Tejas Jaan Da Song OUT कंगना रनोट स्टारर फइल्म तेजस का पहला गाना रिलीज हो गया है। इस रोमांटिक गाने में कंगना रनोट और वरुण मित्रा की लव केमिस्ट्री ही नहीं दिख रही है बल्कि एक्ट्रेस का देश प्रेम भी नजर आ रहा है। गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tejas Song Jaan Da Release: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तेजस' (Tejas) को लेकर हलचल पोस्टर और टीजर रिलीज के बाद से ही शुरू हो गई थी। फाइटर पायलट बन कंगना बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार बैठी हैं। इस बीच मूवी का पहला रोमांटिक गाना 'जान दा' (Jaan Da Song) रिलीज हो गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
कंगना रनोट की फिल्म 'तेजस' की फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। कुछ दिन पहले ही मूवी का धमाकेदार ट्रेलर जारी किया गया था, जिसने फैंस के बीच देशभक्ति जगा दी थी। अब फिल्म का पहला गाना 'जान दा' आज रिलीज कर दिया गया है। यह गाना बहुत ही खूबसूरत है।
तेजस का पहला गाना हुआ रिलीज
15 अक्टूबर 2023 को 'तेजस' फिल्म का पहला गाना 'जान दा' रिलीज हुआ। गाने में कंगना रनोट के फाइटर पायलट बनने की जर्नी को दिखाया गया है। फाइटर पायलट बनने का सपना पूरा होने के बाद उनके चेहरे की खुशी और वरुण मित्रा के साथ उनकी केमिस्ट्री लाजवाब है। इस गाने को बी-टाउन के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और शाश्वत सचदेव (Shashwat Sachdev) ने गाया है।
गाने को म्यूजिक शाश्वत ने दिया है, जबकि लिरिक्स कुमार (Kumaar) के हैं। अरिजीत की जादुई आवाज का आखिर कौन नहीं फैन है। इस गाने में भी अरिजीत ने जान लगा दी और उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज ने फैंस को हमेशा की तरह इंप्रेस कर दिया। इस बात में कोई शक नहीं है कि ये गाना इस साल के बेहतरीन सॉन्ग लिस्ट में शामिल होने वाला है।
कब रिलीज होगी तेजस?
सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित 'तेजस' कंगना रनोट के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर लीड रोल में हैं। फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।