Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut की Tejas मूवी देख छलके CM Yogi Adityanath के आंसू, फिल्म स्क्रीनिंग से फोटोज वायरल

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 04:47 PM (IST)

    Tejas Special Screening बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट ने हाल ही में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों पुष्कर सिंह धामी-योगी आदित्यनाथ के लिए अपनी हालिया फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनिंग से कई फोटोज शेयर की हैं जिनमें से एक में सीएम योगी को इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है। देखिए लेटेस्ट फोटोज।

    Hero Image
    तेजस मूवी देख सीएम योगी आदित्यनाथ के आंखों में आये आंसू (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। CM Yogi at Tejas Movie Screening: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने अपनी फिल्म 'तेजस' (Tejas) की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बाद कंगना रनोट ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को फिल्म 'तेजस' दिखाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी और सीएम पुष्कर ने देखी 'तेजस'

    कंगना रनोट ने मुख्यमंत्रियों के लिए रखी गई 'तेजस' की स्क्रीनिंग से फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में मंत्रियों को 'तेजस' मूवी का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है और बाकी फोटोज में योगी आदित्यनाथ अभिनेत्री को सम्मानित करते हुए नजर आ रहे हैं।

    तेजस देख छलके सीएम योगी के आंसू

    तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना रनोट ने बताया कि 'तेजस' मूवी देखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की आंखों में आंसू आ गये। एक्ट्रेस ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "आज माननीय मुख्यमंत्रियों सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम पुष्कर सिंह धामी जी के लिए एक सैनिक या शहीद की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'तेजस' की स्क्रीनिंग आयोजित की गई।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

    कंगना ने आगे लिखा, "जैसा कि आप पहली फोटो में देख सकते हैं कि 'तेजस' के आखिरी मोनोलोग में महाराज जी अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं। 'एक सैनिक क्या चाहता है'। महाराज जी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गये कि उनकी आंखें भर आईं। धन्यवाद महाराज जी, आपकी प्रशंसा और आशीर्वाद से हम धन्य हो गये।"

    बॉक्स ऑफिस पर तेजस का बुरा हाल

    सर्वेश मेवड़ा द्वारा निर्देशित 'तेजस' को लेकर रिलीज से पहले काफी बज था, लेकिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। कंगना रनोट की फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.25 करोड़ छापे थे। शनिवार और रविवार को भी कमाई में कोई उछाल नहीं आया। उल्टा सोमवार को कलेक्शन नीचे गिरकर 40 लाख में सिमट गया। अब तक फिल्म ने सिर्फ 4.15 करोड़ का कारोबार किया है।

    यह भी पढ़ें- Tejas के प्रमोशन के बीच कंगना रनोट की हुई अजीत डोभाल से मुलाकात, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर संग शेयर की फोटो