Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े परदे पर रजनीकांत का 'आतंक', काला का टीज़र ख़ूब देखा जा रहा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 10 Mar 2018 09:59 AM (IST)

    फिल्म के टीज़र में रजनी अपने वही पुराने तेवर ने नज़र आ रहे हैं , जिसमें उनके एक्शन सीन्स भी कमाल के हैं।

    Hero Image
    बड़े परदे पर रजनीकांत का 'आतंक', काला का टीज़र ख़ूब देखा जा रहा

    मुंबई। रजनीकांत 67 साल की उम्र में भी अपने एक्शन और एनर्जी के कारण कई लोगों के लिए 'ईष्या' का कारण बन जाते हैं। उनकी अगली फिल्म काला का टीज़र जारी किया गया और अब तक इसे एक मिलियन से ज़्यादा लोग देख चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पा रंजीत के निर्देशन में बनी फिल्म काला (काला करिकालन ) 27 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। ये तमिल और तेलुगु के साथ हिंदी के डब वर्जन ने देखी जा सकती है। फिल्म को रजनीकांत के दामाद धनुष ने प्रोड्यूस किया है। काला मुंबई की पृष्ठभूमि में एक गैंगस्टर ड्रामा है। फिल्म में रजनीकांत ने डॉन की भूमिका निभाई है, जो तमिलनाडु से भाग कर मुंबई आये ऐसे आदमी की कहानी है जो धारावी इलाके में अपना सिक्का चलाता है। ये रजनीकांत की 164वीं फिल्म है। फिल्म के टीज़र में रजनी अपने वही पुराने तेवर ने नज़र आ रहे हैं , जिसमें उनके एक्शन सीन्स भी कमाल के हैं। इस टीज़र को आप यहां देख सकते हैं---

    फिल्म में नाना पाटेकर की अहम् भूमिका है। उनके अलावा हुमा कुरैशी,अंजलि पाटिल, प्रकाश राज और पंकज त्रिपाठी भी नज़र आएंगे। ईश्वरी राव ने रजनीकांत की पत्नी का रोल निभाया है। काला, ठीक उसी दिन यानि 27 अप्रैल को रिलीज़ होगी जिस दिन रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 आने वाली थी लेकिन फिल्म के वीएफएक्स का काम अब तक बाकी है इसलिए ये फिल्म अब तीन महीने बाद आएगी और ऐसा कहा जा रहा है कि कहीं इस फिल्म का टकराव आमिर खान की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान या शाहरुख़ खान की ज़ीरो से न हो जाय।

    यह भी पढ़ें: SHOCKING: रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म 2. 0 का टीज़र लीक