Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tarzan The Wonder Car फेम वत्सल सेठ ने Adipurush में इंद्रजीत की भूमिका निभाई

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 05:04 AM (IST)

    कलाकार अपने हर प्रोजेक्ट में दिल से काम करता है और वह चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसका काम देखें। किसी भी कलाकार के लिए यह बात और ज्यादा चुभती है जब उनके करीबी और रिश्तेदार ही उनका काम न देखें। हाल भी में अभिनेता वत्सल सेठ ने अपनी ऐसी ही भावनाओं को साझा किया। वत्सल सेठ ने हालिया प्रदर्शित फिल्म आदिपुरुष में इंद्रजीत की भूमिका निभाई थी।

    Hero Image
    फिल्म आदिपुरुष में इंद्रजीत की भूमिका में थे वत्सल सेठ

    कलाकार अपने हर प्रोजेक्ट में दिल से काम करता है और वह चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसका काम देखें। किसी भी कलाकार के लिए यह बात और ज्यादा चुभती है, जब उनके करीबी और रिश्तेदार ही उनका काम न देखें। हाल भी में अभिनेता वत्सल सेठ ने अपनी ऐसी ही भावनाओं को साझा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, फिल्म टारजन द वंडर कार अभिनेता वत्सल सेठ ने हालिया प्रदर्शित फिल्म आदिपुरुष में इंद्रजीत की भूमिका निभाई थी। कुछ पात्रों के लुक और संवादों के कारण यह फिल्म काफी विवादों में रही। इससे फिल्म उम्मीदों के अनुसार, टिकट खिड़की पर सफल नहीं हो पाई। इस फिल्म की असफलता को लेकर वत्सल ने कहा,‘आदिपुरुष के लिए मैंने बहुत मेहनत की थी, उतनी मेहनत मैंने अपने किसी और प्रोजेक्ट के लिए नहीं की थी।

    इसके लिए मैंने अपनी दाढ़ी बढ़ाई, वर्कशाप किया था। फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा नकारात्मकता फैल गई थी, जिससे कई लोगों ने फिल्म देखी ही नहीं, उनमें मेरे कई करीबी रिश्तेदार भी शामिल हैं। उन्हें लगा कि जाएंगे तो मारपीट होगा। हालांकि, मेरा कहना था कि लोगों को तय करने दो, उन्हें फिल्म पसंद आई या नहीं।

    फिल्म में कुछ दिक्कतें थी, जिन्हें टीम ने स्वीकार किया और उन्हें बदला भी। एक फिल्म बनाने में बहुत मेहनत लगती है। कई लोग बड़ी मेहनत से काम करते हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर इस तरह की नकारात्मकता दिल तोड़ने वाली थी।’ वत्सल जल्द ही गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं।  

    comedy show banner
    comedy show banner