Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जानें- गोकुल धाम सोसाएटी में सबसे अमीर कौन? जेठालाल, बबीता जी या कोई और
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कास्ट की असल जिंदगी में कौन सबसे अमीर है?
नई दिल्ली, जेएनएन। तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी जगत का काफी पुराना और लोकप्रिय कार्यक्रम है। गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों के बीच में ही चलने वाला यह कार्यक्रम काफी लोगों की पहली पसंद है। इस शो के किरदारों के बारे में तो आप जानते हैं, लेकिन बहुत सी बातें ऐसी हैं, जो आप उनकी असल जिंदगी के बारे में नहीं जानते होंगे। आज हम आपको बताते हैं कि इस शो के स्टार आखिर असल जिंदगी में कितने अमीर हैं...
दिशा वकानी
दिशा वकानी यानी सारियल की दया बेन काफी वक्त से शो में दिखाई नहीं दे रही है। बताया जाता है कि पूरे शो में दयाबेन की ही सबसे ज्यादा फीस है। अगर पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो उनकी नेटव्थ 37 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है, जो अन्य स्टार्स के मुकाबले काफी ज्यादा है।
दिलीप जोशी
दिलीप जोशी यानी सीरियल के जेठालाल भी दयाबेन की तरह मोटी फीस वसूलते हैं। वे एक एपिसोड के करीब 1.5 लाख रुपये वसूलते हैं और उनकी नेटवर्थ भी करीब 37 करोड़ रुपये हैं।
View this post on Instagram
💚🖤 . . #picturesoftheday #postoftheday #instagood #instapics
मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता सीरियल में बबीता जी का किरदार निभाती हैं। उनकी और जेठालाल की मस्ती काफी चर्चित रहती है। बताया जाता है कि मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड के करीब 50 हजार रुपये मिलते हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 7 करोड़ रुपये है।
View this post on Instagram
शैलेश लोढ़ा
जेठलाल की फायर ब्रिगेड माने जाने वाले तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा शो में एक एपिसोड के करीब 1 लाख से 1.5 लाख रुपये लेते हैं। शैलेश लोढ़ा एक मशहूर कवि भी हैं। बताया जाता है कि उनकी नेटवर्थ भी करीब 7 करोड़ रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।