Saiyaara सॉन्ग को कॉपी बताने पर तनिष्क बागची ने तोड़ी चुप्पी, क्या जुबिन नौटियाल के गाने से किया कॉपी
सैयारा का टाइटल ट्रैक ग्लोबल चार्ट पर टॉप सॉन्ग्स में ट्रेंड कर रहा है लेकिन हाल ही में तनिष्क बागची ने उन आरोपों पर अपना रिएक्शन दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि यह गाना कॉपी किया गया है। उन्होंने जुबिन नौटियाल के गाने से धुन चुराने के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'सैय्यारा' का टाइटल ट्रैक अपनी धुन और लिरिक्स से न सिर्फ दर्शकों को, बल्कि मेकर्स को भी खुशी दे रहा है, क्योंकि यह ग्लोबल चार्ट्स पर टॉप सॉन्ग्स में ट्रेंड कर रहा है। तनिष्क बागची का यह गाना फिलहाल स्पॉटिफाई के टॉप ग्लोबल चार्ट में चौथे नंबर पर है और हाल ही में वायरल टॉप 50 की सूची में भी टॉप पर रहा।
बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच टीम को इस बात के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है कि गाने के कुछ हिस्से वन डायरेक्शन के 'नाइट चेंजेस' और जुबिन नौटियाल के 'हमनवा मेरे' जैसे लग रहे हैं। लेकिन अब तनिष्क ने इन दावों का खंडन किया।
यह भी पढ़ें- Saiyaara के बाद ओटीटी पर भी चलेगा अनीत पड्डा का जादू, इस एक्ट्रेस संग निभाएंगी वेब सीरीज में लीड रोल
तनिष्क ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
तनिष्क ने कहा, "मैं जो भी करूं, लोगों के पास कहने के लिए कुछ न कुछ जरूर होगा क्योंकि उनके पास करने के लिए कुछ बेहतर नहीं है। वे मुझे नीचा दिखाने के मौके ढूंढ़ते रहते हैं। लेकिन आखिरकार, गाना वहीं जाएगा जहां उसे जाना है और सैयारा के साथ भी यही हो रहा है। अगर आप धुन देखें तो कॉर्ड्स एक जैसे ही हैं। ए माइनर स्केल में बस 3-4 कॉर्ड्स होते हैं, लेकिन हर धुन की एक अलग आत्मा होती है। इसका मतलब यह नहीं कि कुछ चुराया गया है। अगर आप ऐसा कर भी लें, तो भी उसे हिट बनाना इतना आसान नहीं होता है"।
उन्होंने आगे कहा, "कुल मिलाकर, हमने कुछ भी नहीं चुराया, हो सकता है कि कुछ समानताएं हों लेकिन ये हमने जानबूझकर नहीं किया है। इधर से उठाकर उधर नहीं किया। हमने गाने के इमोशन पर काम किया और यह काम कर गया। यही 'सैय्यारा' ट्रैक का जादू है।"
गाने की पॉपुलैरिटी पर क्या बोले म्यूजिशियन
म्यूजिशियन ने इस गाने की पॉपुलैरिटी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा इसका सपना देखा था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह उनकी उम्मीदों से बढ़कर होगा। उन्होंने कहा- सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक ऑरिजिनल हिंदी गाना है। इसमें किसी विदेशी कलाकार का सहयोग नहीं है, इससे जुड़े सभी कलाकार देसी हैं, इसलिए यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मुझे अंदाजा था कि यह वायरल हो सकता है, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह ग्लोबल चार्ट में टॉप पर पहुंच जाएगा। वैश्विक चार्ट में शीर्ष पर पहुँच जाएगा। मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से इस गाने पर की गई कड़ी मेहनत और नेक इरादे का नतीजा है"।
फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया
'सैय्यारा' फिलहाल सिनेमाघरों में चल रही है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनीत पड्डा और अहान पांडे लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: संडे को 'सैयारा' ने मारी लंबी छलांग, दुनियाभर में कमाई से हिला डाला बॉक्स ऑफिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।