Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanhaji Movie Review: फिल्म देखने से पहले पढ़ लें- दर्शकों ने मूवी देखने के बाद क्या कहा?

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jan 2020 12:44 PM (IST)

    Tanhaji Movie Review अजय देवगन सैफ अली खान और काजोल की फिल्म तानाजी रिलीज हो गई और दर्शकों का फिल्म को लेकर मिली-जुली राय सामने आ रही है।

    Tanhaji Movie Review: फिल्म देखने से पहले पढ़ लें- दर्शकों ने मूवी देखने के बाद क्या कहा?

     नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल स्टारर ने फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है। यह अजय देवगन की 100वीं फिल्म है, जिससे मेकर्स को काफी उम्मीदें भी हैं। इतिहास पर आधारित फिल्म इस की बॉक्स ऑफिस पर दीपिका पादुकोण की फिल्म से टक्कर है। छपाक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन तानाजी के रिव्यू थोड़े मिलेजुले आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर आए लोगों के रिव्यू के अनुसार, फिल्म वन टाइम वॉच है और शुरू में थोड़ी बोर करती है। हालांकि, ओवरऑल फिल्म की कहानी अच्छी है और लोग अजय देवगन के साथ सैफ अली खान के काम की भी तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, सोशल रिव्यू में काजोल के बारे में प्रतिक्रिया कम आ रही है।

    वहीं अजय देवगन ने भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें बच्चे तानाजी के पहले शो का मजा ले रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने इसे फिल्म लागत को वेस्ट बताया है। बता दें कि फिल्म को बनाने में करीब 150 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ है। ऐसे में फिल्म को अपनी लागत निकालकर कमाई करने के लिए अच्छा खासा कलेक्शन करना होगा।

    बता दें कि फिल्म में 'तानाजी' का किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं और फिल्म में कई फाइटिंग सीन भी हैं। वहीं अजय देवगन के साथ सैफ अली खान विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अब देखना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाती है?

    comedy show banner
    comedy show banner