Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamannaah Bhatia on Kangana Ranaut Look: कंगना रनोट के 'इंदिरा गांधी' के लुक से प्रभावित हुई तमन्ना भाटिया!

    Tamannaah Bhatia on Kangana Ranaut Look तमन्ना भाटिया ने कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी के लुक की सराहना की हैl इस फिल्म में कंगना रनोटभूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैl वह इसे लेकर बहुत उत्साहित हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 15 Jul 2022 03:55 PM (IST)
    Hero Image
    Tamannaah Bhatia on Kangana Ranaut Look: तमन्ना भाटिया ने कंगना रनोट की सराहना की हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Tamannaah Bhatia on Kangana Ranaut Look: तमन्ना भाटिया ने कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी के इंदिरा गांधी के लुक पर प्रतिक्रिया दी हैl कंगना रनोट फिल्म इमरजेंसी में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैl हाल ही में कंगना रनोट ने इमरजेंसी फिल्म का लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया थाl जिसमें उन्हें इंदिरा गांधी के रूप में देखा जा सकता हैl इसपर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी थीl उनमें फिल्म एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी शामिल हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर कंगना रनोट की फिल्म का पोस्टर शेयर किया है

    तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर कंगना रनोट की फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'ब्लडी ब्रिलियंटl' इसके अलावा उन्होंने तीन पॉपिंग आई की इमोजी भी शेयर की हैl साथ ही उन्होंने इसे कंगना रनोट को भी टैग किया हैl हाल ही में कंगना रनोट ने फिल्म का टीजर भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे कई लोगों ने पसंद किया हैl इसपर अर्जुन रामपाल ने सुपर्ब लिखा हैl वहीं दिव्या ने दत्ता ने इस पर ब्रिलियंट लिखा हैl

    कंगना रनोट ने फिल्म इमरजेंसी के बारे में भी बताया

    कंगना रनोट ने इमरजेंसी के बारे में बताते हुए कहा है, 'भारतीय राजनीतिक इतिहास में आपातकाल बहुत ही महत्वपूर्ण घटना हैl इसने सत्ता को नया दृष्टिकोण दिया हैl इसलिए मैंने तय किया कि मैं यह स्टोरी बताऊंl' उन्होंने आगे कहा, 'स्क्रीन पर पब्लिक फिगर की भूमिका निभाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि ऐसे लोगों के लुक और कैरेक्टरस्टिक को पकड़ना होता हैl मैंने इस विषय पर काफी समय अध्ययन कियाl जब मुझे लगा कि मैं तैयार हूंl तब हमने फिल्म की शूटिंग शुरू कीl'

    कंगना रनोट जल्द फिल्म तेजस में नजर आएंगी

    कंगना रनोट जल्द फिल्म तेजस में नजर आएंगीl इसमें वह एयरफोर्स पायलट की भूमिका में हैl उनकी हाल ही में फिल्म धाकड़ आई थीं जोकि फ्लॉप हो गई थीl