Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ....इसलिए ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ में वापसी नहीं कर रहीं ‘दया बेन’!

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2019 02:51 PM (IST)

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की दया बेन दिशा वकानी को रिप्लेस करने की तैयारी चल रही है इस बीच वो वजह सामने आ गई है जिस वजह से दया बेन में शो में वापसी नहीं कर रही हैं।

    ....इसलिए ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ में वापसी नहीं कर रहीं ‘दया बेन’!

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी का मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों अपने किरदारों को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। बीते कुछ दिनों से ये चर्चा जोरों पर है कि दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी शो में वापसी नहीं कर रही हैं इस वजह से निर्माताओं ने उन्हें रिप्लेस करने के बारे में मन बना लिया है और नए चेहरे की तलाश करना भी शुरू कर दी है। लेकिन फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि दया बेन शो में वापस नहीं आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबरों की मानें तो दया बेन के शो में वापस ना आने की वजह है उनके पति और शो के निर्माता के बीच खटपट। जी हां, रिपोर्ट की मानें तो दिशा वकानी के पति मयूर पंडित और शो के निर्माता असित के बीच कुछ मतभेद चल रहा है। इसी वजह से दया बेन वापस नहीं आ रही हैं। मयूर का कहना है कि दिशा की कुछ फीस अभी बकाया है जिसका भुगतान मेकर्स ने नहीं किया है।

    वहीं शो के निर्माता का कहना है कि दिशा की किसी भी तरीके की फीस बकाया नहीं है। अब दिशा के पति चाहते हैं कि दया बेन सिर्फ 4 घंटे शूट करें और महीने ने 15 दिन ही काम करें। साथ ही अब तक जो फीस मिलती है वो डबल हो जाय। अब मयूर की शर्म असित मानेंगे या नहीं ये तो वक्त बताएगा। फिल्हाल को ये खबर ज़ोरों पर है कि दया बेन के रिप्लेस ही जाएगा।