Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Actress Fees In Bollywood: जानें- एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेती हैं हीरोइनें?

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Wed, 27 Nov 2019 08:10 AM (IST)

    Actress Fees In Bollywood बॉलीवुड एक्ट्रेस की फीस को लेकर काफी बार विवाद खड़ा हो जाता है ऐसे में जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस को एक मूवी के कितने रुपये मिलते हैं।

    Actress Fees In Bollywood: जानें- एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेती हैं हीरोइनें?

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में एक्ट्रेस की फीस को लेकर हमेशा चर्चा रहती है और एक्ट्रेस को शिकायत भी रहती है कि उन्हें एक्टर्स की तुलना में कम फीस मिलती है। हाल ही में तापसी पन्नू ने भी इस बात को उठाया और कहा कि अभिनेत्रियों को एक्टर्स की तुलना में आधे या चौथाई फीस मिलती है। ऐसे में जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस को एक फिल्म करने के लिए कितनी फीस मिलती है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत- बॉलीवुड में महिलाओं के कार्य को लेकर सबसे ज्यादा आवाज उठाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत के जयाललिता की बायोपिक थलाइवी के लिए 24 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। खबरों के मुताबिक उन्हें तमिल और हिंदी भाषा के लिए ये पैसे दिए जा रहे हैं और यह एक्ट्रेस को मिलने वाली फीस में सबसे ज्यादा भी हो सकती है।

    दीपिका पादुकोण- दीपिका पादुकोण को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि उन्हें फिल्म पद्मावत के लिए 13 करोड़ रुपये फीस दी गई थी। साथ ही साल 2018 की फोर्ब्स की लिस्ट में दीपिका सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस थीं, जिनकी कमाई 112.8 करोड़ रुपये बताई गई थी। हालांकि, खबरें ये भी हैं कि उनकी अपकमिंग फिल्मों के लिए उन्होंने फीस को 20 करोड़ तक बढ़ा दिया है।

    करीना कपूर- हाल ही में आई करीना कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग के लिए कहा गया था कि एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये दिए गए थे।

    प्रियंका चोपड़ा- प्रियंका चोपड़ा ने साल 2017 में 77 करोड़ की कमाई की थी। अगर उनकी फीस की बात करें तो उन्होंने फिल्म भारत के लिए 14 करोड़ की मांग की थी, हालांकि बाद में भारत के मेकर्स के साथ उनकी डील फीक्स नहीं हुई।

    आलिया भट्ट- कई खबरों के अनुसार आलिया भट्ट को भी एक फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपये फीस दी जाती है और कई फिल्मों के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये तक की मांग भी की है।

    कैटरीना कैफ- वहीं 2018 की फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, कैटरीना ने एक साल में 33.67 करोड़ की कमाई की थी।

    comedy show banner
    comedy show banner