Taapsee Pannu: 'मुझे उससे नहीं, उसे मुझसे दिक्कत है', कंगना रनोट से दोबारा मिलने पर तापसी ने दिया शॉकिंग बयान
Taapsee Pannu On Kangana Ranaut तापसी पन्नू और कंगना रनोट दोनों की गिनती ही बॉलीवुड की बिंदास और बेबाक एक्ट्रेसेज में होती है। कुछ साल पहले दोनों के बीच की ट्विटर फाइट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब हाल ही में तापसी फिर से एक बार कंगना पर बोलीं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Taapsee Pannu On Kangana Ranaut: तापसी पन्नू और कंगना रनोट दोनों ही बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं। ये खूबसूरत अदाकाराएं अपनी बात को बड़ी ही बेबाकी से रखती हैं। फिर चाहे वो सोशल मीडिया हो, या फिर मीडिया, दोनों ही अपनी बात कहने से बिल्कुल नहीं कतराती हैं।
आपको याद दिला दें कि कुछ साल पहले नेपोटिज्म के मुद्दे ने कंगना रनोट और तापसी पन्नू के बीच सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर जंग छेड़ दी थी। इस लड़ाई के दौरान कंगना रनोट की बहन रंगोली ने एक्ट्रेस को कंगना की 'सस्ती कॉपी' कहकर संबोधित किया था।
अब दो सालों के बाद तापसी ने एक बार फिर कंगना को लेकर बातचीत की और बताया कि वह दोबारा कंगना से कभी मुलाकात करना चाहेंगी या नहीं।
क्या कंगना से दोबारा मुलाकात करना चाहेंगी तापसी पन्नू
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में जब तापसी को कंगना का 2021 का बयान याद दिलाते हुए ये पूछा गया कि क्या वह कंगना रनोट से कभी मिलेंगी, तो इस पर जवाब देते हुए 'पिंक' एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं इस पर क्या कह सकती हूं।
मुझे अब कुछ भी बुरा नहीं लगता। मुझे नहीं पता सच में। जब मैंने इंडस्ट्री ज्वाइन की थी, तो मैं उनसे पिंक की स्क्रीनिंग के दौरान मिली थी। उस दौरान वो एक गेस्ट को ग्रीट करने और हाय-हैलो करने से ज्यादा बातचीत थी'।
मैं मुंह फिराकर नहीं जाऊंगी- तापसी पन्नू
तापसी पन्नू ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'अगर कभी ऐसी सिचुएशन आती है, जहां वह मेरे सामने हो, तो मैं उन्हें जाकर, हैलो जरूर कहूंगी। मैं मुंह फिराकर नहीं जाऊंगी। मुझे उनसे थोड़ी प्रॉब्लम है, प्रॉब्लम उसे है। तो उसकी मर्जी।
मुझे शुरू में थोड़ा झटका जरूर लगा, क्योंकि वो एक अच्छी अभिनेत्री हैं और मैं उन्हें सम्मान देती थी। जब मुझे सस्ती कॉपी बुलाया गया था, तो मैंने सोचा वह बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस हैं और इसे मैंने एक कॉम्प्लीमेंट के तौर पर ही लिया'।
कंगना ने साधा था तापसी पन्नू पर निशाना
आपको बता दें कि मार्च 2021 में कंगना ने तापसी को 'सस्ती' कहते हुए ट्वीट किया था। इसके अलावा कंगना की बहन रंगोली ने भी तापसी पन्नू पर ताना मारा था और कहा था कि कुछ लोग कंगना को कॉपी करके अपनी दुकान चलाते हैं'।
तापसी पन्नू के करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 2013 में डेविड धवन की फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था, इससे पहले वह तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।