Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taapsee Pannu ने जब फैन्स से कहा,’फोन जेब में रखो, नहीं तो तोड़ दूंगी!’

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jun 2019 07:49 PM (IST)

    Taapsee Pannu फिल्म Manmarziyaan में निभाई भूमिका से बाहर नहीं निकल पाई थी और उन्होंने गुस्से में फैन को डांट दिया थाl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Taapsee Pannu ने जब फैन्स से कहा,’फोन जेब में रखो, नहीं तो तोड़ दूंगी!’

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Taapsee Pannu ने हाल ही में फिल्म ‘Game Over’ से जुड़े एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि एक बार वह अपनी बहन के साथ एक होटल में खाना खाकर निकल रही थीं और वही उनका एक फैन Taapsee Pannu की तस्वीर बिना पूछे लेना चाहता थाl इसपर Taapsee को गुस्सा आ गया और उन्होंने उस फैन से कहा ’फोन जेब में रखो, नहीं तो तोड़ दूंगी!’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Head on the shoulders looking towards the sky! Perfect angle 👌🏼 #NoFilter #CozThisIsHowItIs

    A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

    Taapsee Pannu ने ऐसा करने की वजह भी बताईl उन्होंने कहा कि कई बार फ़िल्में करने के बाद उन्होंने निभाया किरदार अक्सर 90 प्रतिशत तो उनके सिस्टम से बाहर निकल जाता है लेकिन अक्सर 10 प्रतिशत बच जाता हैl जिसका प्रभाव उनपर कुछ दिनों तक रहता हैंl जब उन्होंने उनके प्रशंसक को ऐसा करने से रोका था, तब वह फिल्म Manmarziyaan की भूमिका से बाहर नहीं निकल पाई थी और उन्होंने गुस्से में फैन को डांट दिया थाl

    यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan की आखें इस बिटिया के कारण हुईं नम, देखें वायरल Video

    तापसी पन्नू जल्द फिल्म निर्देशक Anurag Kashyap की अगली फिल्म ‘Saand Ki Aankh’ में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा Bhumi Pednekar की अहम भूमिका हैंl तापसी पन्नू की हालिया रिलीज ‘Game Over’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हैंl तापसी पन्नू ने थोड़े ही समय में बॉलीवुड में अपना एक नाम बना लिया हैंl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप