Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर Taapsee Pannu ने पैपराजी पर कसा तंज, बोलीं- 'मैं उन्हें मीडिया भी नहीं कहती'

    Updated: Tue, 30 Jul 2024 12:10 PM (IST)

    तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इसी साल मार्च में विदेशी ब्वॉयफ्रेंड से गुपचुप शादी रचाई थी। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की वेडिंग की वीडियो वायरल हुई थी । आए दिन एक्ट्रेस अपनी गुपचुप शादी को लेकर कुछ न कुछ खुलासा करती रहती हैं । हालांकि इस बार उन्होंने मीडिया पर तंज कसा है जिससे वह चर्चा में है ।

    Hero Image
    तापसी पन्नू और मैथियास बो (फोटो इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो मीडिया को अपने हर छोटे से बड़े इवेंट का हिस्सा बनाते हैं। तो वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो उनसे दूर भागते हैं। इस लिस्ट में तापसी पन्नू का भी नाम शामिल है। पिछले कुछ सालों से तापसी मीडिया से कुछ उखड़ी-उखड़ी रहती हैं। कई बार उनके वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें वो पैपराजी पर भड़की नजर आई हैं। अब एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे वह चर्चा में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैपराजी को लेकर बोलीं तापसी

    तापसी पन्नू  (Tapsee Pannu) जल्द अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' में नजर आएंगी। इस मूवी के अब तक दो गाने रिलीज हो चुके हैं। हाल ही में तापसी ने फीवर एफएम से बात बीच की है, जिसमें उन्होंने पैपराजी से चल रही नाराजगी पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि वह उन्हें खुश करने में विश्वास क्यों नहीं करती हैं और कैसे फोटोग्राफर अपने कमर्शियल फायदे के लिए उनके स्टेटमेंट्स और वीडियो का गलत इस्तेमाल करते हैं।

    यह भी पढ़ें-  Taapsee Pannu Video: पैपराजी को देख तापसी पन्नू ने कही ऐसी बात, यूजर बोले- कभी अच्छी बाते भी कर लिया करो

    ‘मैं उन्हें मीडिया नहीं कहती’

    अभिनेत्री ने नेगेटिव न्यूज पर ज्यादा क्लिक मिलने पर कहा कि, “क्लिक कैसे करोगे तुम? मुझे बताओ अच्छी बातों पर कौन क्लिक करता है? मुझे बताओ तुमने आखिरी खबर कौन सी अच्छी पे क्लिक कर दिया हो? अब ये वाली खबर ज्यादा सनसनीखेज है।

    इतना ही नहीं आगे एक्ट्रेस ने कहा कि,  “मुझे ये चीजें फिल्में लाकर नहीं दे रही हैं। मेरी फिल्में खुद अपनी बात कहती हैं। इसलिए मुझे तथाकथित मीडिया के एक वर्ग को खुश करने की ज़रूरत नहीं है। मैं उन्हें डायरेक्ट मीडिया भी नहीं कहती क्योंकि वे अपने निहित स्वार्थ की सेवा कर रहे हैं। मैं एक सामान्य महिला है जो चाहती है कि लोग उसकी निजता का सम्मान करें।

    तापसी पन्नू का वर्क फ्रंट

    तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द फिर आई हसीन दिलरूबा 2 और खेल खेल में नजर आएंगी। एक फिल्म ओटीटी पर अगस्त में रिलीज होगी। तो वहीं दूसरी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    यह भी पढ़ें-  पति मैथियास बो को न जानने वालों पर भड़कीं Taapsee Pannu, कहा- 'मुझे उन लोगों के लिए दुख होता है'