Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taapsee On Kangana: तापसी पन्नू ने कंगना के आरोप पर कहा, 'एक्ट्रेस और उनकी बहन ने बराबर उत्पीड़न किया है'

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jul 2020 08:01 PM (IST)

    Taapsee On Kangana कंगना ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को नेपोटिज़्म का समर्थक और ब्री-ग्रेड एक्टर बताया है। अब इस मामले में तापसी पन्नू ने भी कंगना को जवाब दिया है।

    Taapsee On Kangana: तापसी पन्नू ने कंगना के आरोप पर कहा, 'एक्ट्रेस और उनकी बहन ने बराबर उत्पीड़न किया है'

    नई दिल्ली, जेएनएन। Taapsee On Kangana:  कंगान रनोट ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या और नेपोटिज़्म को लेकर करण जौहर और महेश भट्ट समेत कई लोगों को निशाने पर लिया है। कंगना ने ना सिर्फ इनसाइडर्स सेलेब्स पर आरोप लगाए, बल्कि आउटसाइडर्स एक्ट्रेस को भी खरी ख़ोटी सुनाई है। उन्होंने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को नेपोटिज़्म का समर्थक और ब्री-ग्रेड एक्टर बताया है। अब इस मामले में तापसी पन्नू ने भी  कंगना को जवाब दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने कहा, 'सबसे पहले कि मुझे नहीं लगता है कि मेरे होने से कुछ देखने को मिला है। मैंने ऐसी कोई फ़िल्म नहीं की है, जिसे इस गैंग्स के प्रोड्यूसर्स ने प्रोड्यूस किया हो, जिन्हें वह निशाना बना रही हैं। मैंने कभी और कहीं भी इस बात का ज़िक्र नहीं किया कि मैं करण जौहर या किसी को पसंद करती हूं, जिन पर वह आरोप लगा रही हैं। हालांकि, मैंने यह भी कभी नहीं कहा कि मैं उनसे नफ़रत करती हूं। तो फैक्ट यह है आप उससे नफ़रत नहीं करते, जिससे वह करती हैं, तो क्या वह उस व्यक्ति को पसंद करने के बराबर है? मैं उन्हें औपचारिक हाय हैलो के अलावा नहीं जानती हूं। तो यह कैसे तर्कसंगत है?'

    कंगना ने कहा है कि तापसी को काम नहीं मिलता है। इस पर तापसी ने कहा, ' पिछले तीन साल से मैं हर साल चार फ़िल्में कर रही हूं। वहीं, इस वक्त में पांच फ़िल्मों की घोषणा कर चुकी हैं। मैंने अपने करियर ग्राफ को स्लो और स्थिर रखने का फैसला किया। यह ठीक वैसा ही जा रहा है।' इसके अलावा तापसी ने यह भी बताया कि मेरी पिछली किसी भी फ़िल्म को मूवी माफ़िया द्वारा प्रोड्यूस नहीं किया गया है। 

    इसे भी पढ़िए-Simi Garewal On Kangana Ranaut: 'एक शक्तिशाली व्यक्ति ने मेरा करियर खत्म करने की कोशिश की थी'

    तापसी ने कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा, 'हां, मुझे कई फ़िल्मों से ड्राप आउट किया गया है और स्टार किड्स को रिप्लेस किया गया है। लेकिन तथ्य यह भी यह है कि वह और उनकी बहन ने मेरे हार्ड वर्क के लिए मुझे डिसक्रेडिट किया। मुझ पर तंज कसे। मुझ पर गलत आरोप लगाए, जो कि अधिक ना सही, तो बरबार का उत्पीड़न हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है कि क्योंकि मैंने उनके सुर से सुर मिलाने से मना कर दिया। क्योंकि मैंने इस बात को देखने से नकार दिया कि वह आउटसाइडर्स की लीडर हैं। हम सभी कड़वे लोग नहीं है।'

    इसके अलावा तापसी पन्नू ट्विटर पर भी कंगना को आड़े हाथ लिया। उन्होंने लिखा, 'मैंने सुना क्लास 12वीं और 10वीं के रिजल्ट के बाद हमारा रिजल्ट भी आ गया है। हमारा ग्रेज सिस्टम अब ऑफ़िशियल है। अभी तक तो नंबर सिस्टम पे वैल्यू डिसाइड होती थी ना।'