Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाने क्यों, अर्जुन रेड्डी देखने के बाद तापसी पन्नू के दिल ने कहा, नहीं देखनी कबीर सिंह?

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 18 Dec 2019 11:38 PM (IST)

    Taapsee Pannu On Kabir Singh शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इतिहास रच दिया थाl

    जाने क्यों, अर्जुन रेड्डी देखने के बाद तापसी पन्नू के दिल ने कहा, नहीं देखनी कबीर सिंह?

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में मीडिया से हुई बातचीत में इस बात का खुलासा किया कि दक्षिण के फिल्म अभिनेता विजय देवरकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी देखने के बाद ही उन्होंने यह तय कर लिया था कि वह फिल्म कबीर सिंह कभी नहीं देखेंगीl इसके पीछे उन्होंने कारण दिया कि फिल्म पुरुष-प्रधान फिल्म थीl कबीर सिंह इस वर्ष की सबसे विवादित फिल्मों में से एक रही हैंl वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इतिहास रचा हों लेकिन फिल्म की कहानी के लिए इसकी आलोचना की गई थी। यह फिल्म एक पसेसिव लवर और उसके हिंसक व्यवहार पर आधारित थी, फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कमाई में 300 करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया था। आलिया भट्ट, यामी गौतम, विद्या बालन, और भूमि पेडनेकर जैसी कलाकारों के साथ एक इंटरव्यू में बोलते समय तापसी पन्नू ने यह बातें कही।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Hanste 😂😂😂😋😄😘😍 Raho.. #tapsee#tapsee#saandkiaankh tasan #tapsee #tapseepannu #tapsi #tapseehot #tapshipannu #tapsipannu #tapshi #bhumipednekar #bollwood #bollywoodactress #bollywoodmemes #bollywoodhotmess #hotbollywood #hotindiangirl #indianbeauty #insta #india #moviescenes #moviescenes #bollywoodstylefile #indianbeauty#indianbeautyblogger #hottapsee @taapsee

    A post shared by 💕Tapsi Pannu Fanclub💕 (@tapsi_pannu_fan_club) on

    जब एक्ट्रेस से बॉलीवुड की मेल-डोमिनेंट फिल्मों के बारे में पूछा गया, तो तापसी ने इसी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विजय देवरकोंडा स्टारर अर्जुन रेड्डी देखने के बाद तापसी पन्नू ने कबीर सिंह को नहीं देखने का फैसला किया। कल ही तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी ने अपनी अगली फिल्म हसीना दिलरुबा की घोषणा की हैं। मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने कहा था, ‘कबीर सिंह या अर्जुन रेड्डी ही केवल पुरुष-प्रधान सोच की फ़िल्में नहीं हैं, कई और भी हैं लेकिन इस हद तक नहीं। यही कारण है कि मैं जिस तरह की फिल्में करती हूं, उनमें एक स्टोरी भी होनी चाहिए।’

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Hot & Sweet 💕😍😘🔥🔥🔥🔥 #tapsee#tapsee#saandkiaankh tasan #tapsee #tapseepannu #tapsi #tapseehot #tapshipannu #tapsipannu #tapshi #bhumipednekar #bollwood #bollywoodactress #bollywoodmemes #bollywoodhotmess #hotbollywood #hotindiangirl #indianbeauty #insta #india #moviescenes #moviescenes #bollywoodstylefile #indianbeauty#indianbeautyblogger #hottapsee

    A post shared by 💕Tapsi Pannu Fanclub💕 (@tapsi_pannu_fan_club) on

    तापसी पन्नू अपने बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं और वह कई विषयों पर अपना पक्ष खुलकर रखती हैंl हाल ही उन्होंने हर्षवर्धन कपूर के बारे में कहा था कि उन्हें वंशवाद के कारण काम मिलता हैंl