Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taapsee Pannu के बॉयफ्रेंड ने खेल मंत्री किरण रिजिजू से आयकर छापे मामले में मांगी मदद, मिला ये जवाब

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 05 Mar 2021 07:45 PM (IST)

    बुधवार को आयकर विभाग ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के कई ठिकानों पर छापा मारा हैंl तापसी के बॉयफ्रेंड माथिअस बो ने जानकारी दी है कि तापसी के माता-पिता जबरदस्त तनाव में हैl

    Hero Image
    तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर पर आयकर विभाग का छापा पड़ा हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड माथिअस बो ने सोशल मीडिया पर खेल मंत्री किरण रिजिजू से सहायता मांगी हैl उन्होंने लिखा कि तापसी का परिवार जबरदस्त तनाव में हैl इसके पीछे कारण यह है कि तापसी के घर पर आयकर विभाग का छापा पड़ा हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल बुधवार को आयकर विभाग ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के कई ठिकानों पर छापा मारा हैंl ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म निर्माण कंपनी फैंटम से जुड़ा हुआ हैl इनकम टैक्स की रेड के दौरान बॉलीवुड के कई कलाकार तापसी के समर्थन में आए हैंl अब तापसी के बॉयफ्रेंड माथिअस बो ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि तापसी के माता-पिता छापे के कारण जबरदस्त तनाव में हैl

    माथिअस बो बैडमिंटन कोच हैl उन्होंने लिखा है, 'भारत का पहली बार मैं बतौर कोच प्रतिनिधित्व कर रहा हूंl इस बीच तापसी के पिता माता-पिता जबरदस्त तनाव में है और मैं इस समय सदमे में हूंl मैं बतौर कोच पहली बार कुछ जबरदस्त एथलीट के साथ हूंl किरण रिजिजू जी कृपया कर कुछ करिएl' इसपर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि उन्हें अपना प्रोफेशनल कर्तव्य निभाना चाहिएl किरण रिजिजू ने लिखा है, 'भारत की धरती का कानून सर्वोच्च है और हमें उसका पालन करना पड़ेगा जो कुछ भी हो रहा है, वह आपके और मेरे मामले से बहुत आगे हैंl हमें अपना कर्तव्य करते रहना चाहिएl भारतीय खेल के लिए यही सबसे अच्छा रहेगाl' दरअसल तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के मामले में वित्तीय अनियमितता पाई गई है।  

    तापसी पन्नू फिल्म अभिनेत्री हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl वहीं अनुराग कश्यप फिल्म निर्देशक हैl वह कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैंl फैंटम फिल्म्स में अनुराग कश्यप भी भागिदार थेl हालांकि महिला द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद इसे बंद कर दिया गया थाl