Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तापसी और भूमि की फ़िल्म 'सांड की आंख' इस दिन होगी रिलीज़, देखें धांसू पोस्टर

    गौरतलब है कि इस फ़िल्म में दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की कहानी दिखाई जाएगी।

    By Hirendra JEdited By: Updated: Wed, 17 Apr 2019 06:28 AM (IST)
    तापसी और भूमि की फ़िल्म 'सांड की आंख' इस दिन होगी रिलीज़, देखें धांसू पोस्टर

    मुंबई। तापसी पन्नू Taapsee Pannu और भूमि पेडनेकर Bhumi Pednekar की फ़िल्म 'सांड की आंख' Saandh Ki Aankh का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। साथ ही बता दिया गया है कि यह फ़िल्म इस दिवाली पर रिलीज़ होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि इस फ़िल्म में दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की कहानी दिखाई जाएगी। फ़िल्म को तुषार हीरानंदानी डायरेक्ट करेंगे। जबकि क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में अनुराग कश्यप का नाम है! बहरहाल, पोस्टर पर तापसी और भूमि का लुक देखकर आप हैरान हो रहे होंगे तो बता दें कि दोनों शूटर्स दादी की भूमिका में होंगी! पोस्टर पर लिखा भी है कि- न बूढ़ा होता है, मन बूढ़ा नहीं होता!'

    यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड के 7 ऐसे स्टार्स जिन्होंने 1-2 नहीं बल्कि 3-4 शादियां तक की

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    They are brave, They are fun, They are full of love. They are the Shooter Dadis of India 🙌🏻 Proud to be a part of their journey 🙏🏻 #SaandhKiAankh #SaandKiAankhThisDiwali

    A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar) on

    यह फ़िल्म इस साल दिवाली पर रिलीज़ होगी। ज़ाहिर सी बात है कि तापसी और भूमि के लिए यह किरदार काफी चुनौतीपूर्ण रहा होगा। तापसी हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ बदला में दिखी थीं जबकि भूमि सोनचिरैया में नज़र आई थीं! 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Make way for the Dadis 👊🏻 Bringing to you one of my most challenging roles in one of the most inspiring stories...#SaandKiAankh #SaandKiAankhThisDiwali

    A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar) on

    तापसी हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ बदला में दिखी थीं जबकि भूमि सोनचिरैया में नज़र आई थीं!