तापसी और भूमि की फ़िल्म 'सांड की आंख' इस दिन होगी रिलीज़, देखें धांसू पोस्टर
गौरतलब है कि इस फ़िल्म में दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की कहानी दिखाई जाएगी।
मुंबई। तापसी पन्नू Taapsee Pannu और भूमि पेडनेकर Bhumi Pednekar की फ़िल्म 'सांड की आंख' Saandh Ki Aankh का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। साथ ही बता दिया गया है कि यह फ़िल्म इस दिवाली पर रिलीज़ होगी।
गौरतलब है कि इस फ़िल्म में दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की कहानी दिखाई जाएगी। फ़िल्म को तुषार हीरानंदानी डायरेक्ट करेंगे। जबकि क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में अनुराग कश्यप का नाम है! बहरहाल, पोस्टर पर तापसी और भूमि का लुक देखकर आप हैरान हो रहे होंगे तो बता दें कि दोनों शूटर्स दादी की भूमिका में होंगी! पोस्टर पर लिखा भी है कि- न बूढ़ा होता है, मन बूढ़ा नहीं होता!'
यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड के 7 ऐसे स्टार्स जिन्होंने 1-2 नहीं बल्कि 3-4 शादियां तक की
View this post on Instagram
यह फ़िल्म इस साल दिवाली पर रिलीज़ होगी। ज़ाहिर सी बात है कि तापसी और भूमि के लिए यह किरदार काफी चुनौतीपूर्ण रहा होगा। तापसी हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ बदला में दिखी थीं जबकि भूमि सोनचिरैया में नज़र आई थीं!
View this post on Instagram
तापसी हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ बदला में दिखी थीं जबकि भूमि सोनचिरैया में नज़र आई थीं!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।