Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup: भारत की जीत पर झूमा पाकिस्तान, इन फिल्मी सितारों ने रोहित शर्मा की टीम इंडिया को दी भर-भर के बधाई

    Updated: Sun, 30 Jun 2024 04:22 PM (IST)

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार 29 जून को हुआ 20 वर्ल्ड कप मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया और जीत ...और पढ़ें

    Hero Image
    pakistani celebs t20 world cup 2024 (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 7 रनों से हराकर टी 20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। टीम इंडिया को ये जीत पूरे 17 साल बाद मिली, जिसकी खुशी में हर कोई झूम रहा है। देशभर में टीम इंडिया को फैंस बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां तक की अपना पड़ोसी देश पाकिस्तान भी भारत की जीत से बेहद खुश है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेलेब्स ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी है। 

    माया अली 

    पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस माया अली ने देर इंडिया vs  दक्षिण अफ्रीका के मैच का पूरा आदंन लिया। भारतीय टीम की जीत के बाद देर रात एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैच की कुछ वीडियो शेयर कर टीम इंडिया को बधाई दी। माया ने लिखा- 'चैम्पियंस...इंडिया को बहुत-बहुत बधाई। बहुत अच्छा खेला। 

    यह भी पढे़ं- क्या T-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने किया नताशा को वीडियो कॉल, वायरल हुई ये तस्वीर

    इसके अलावा विराट कोहली का भी एक छोटा-सा वीडियो शेयर कर उन्हें सैल्यूट भी किया है। एक्ट्रेस ने लिखा- ''किंग कोहली एक ही हैं। उनकी बहुत इज्जत करती हूं।

    एक्टर मानी का पोस्ट

    पाकिस्तानी एक्टर मानी ने पूरा मैच देखा है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मैच की एक एक खबर फैंस के साथ साझा की। इतना ही नहीं उनकी पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि वह शुरुआत से ही टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे थे और जीत के बाद उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की तारीफ में कसीदे पढ़े।

    उन्होंने लिखा-, 'इंडिया डिजर्विंग टी-20 वर्ल्ड चैंपियन है। इंडिया ने क्या ग्रेट कमबैक किया है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की तारीफ में लिखा है कि, 'सबसे बेस्ट फास्ट बॉलर. ये दिमाग भी यूज करता है।

    मावरा हुसैन

    मावरा हुसैन ने पाकिस्तान इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी काम किया है। अब अभिनेत्री ने टीम इंडिया की जीत की बधाई दी है।

    उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-, 'इंडिया को जीत की बधाई। टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप की डिजर्विंग चैंपियन है।

    यह भी पढ़ें- IND Vs SA: टीम इंडिया की जीत पर खुशी से झूमीं Alia Bhatt, सलमान-रणवीर ने भी खास पोस्ट के साथ दी बधाई