Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    T-Series Removes Atif Aslam Song: मनसे के विरोध के बाद टी सीरीज़ ने हटाया आतिफ असलम का गाना, मांगी माफी

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jun 2020 02:59 PM (IST)

    म्यूजिक कंपनी टी सीरीज़ ने बुधवार को पाकिस्तानी सिंगर आतिफ ‘किन्ना सोना’ गाना यू टूयब चैनल से हटा दिया है। साथ ही टी सीरीज़ ने ऐसा होने पर माफी भी मांगी है।

    T-Series Removes Atif Aslam Song: मनसे के विरोध के बाद टी सीरीज़ ने हटाया आतिफ असलम का गाना, मांगी माफी

    नई दिल्ली, जेएनएन। म्यूजिक कंपनी टी सीरीज़ ने बुधवार को पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का ‘किन्ना सोना’ गाना यू टूयब चैनल से हटा दिया है। साथ ही टी सीरीज़ ने ऐसा होने पर माफी भी मांगी है। कंपनी ने ये फैसला, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी (मनसे) के विरोध के बाद लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, टी सीरीज़ ने शनिवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म ‘मरजावां’ के फेमस स़ॉन्ग ‘किन्ना सोना’ का आतिफ असलम वाला वर्जन अपने यू ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया। इसके बाद, मनसे चित्रपट सेना के प्रेसिडेंट अमेया कोपकर ने इसका विरोध किया और कपंनी को वॉर्निंग दी कि वो इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल से हटा लें, वरना उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। अमेया ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए  टी सीरीज़ को चेतावनी दी थी। इसके बाद टी सीरीज़ ने वो गाना अपने यूट्यूब चैनल से हटा लिया साथ ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे को पत्र लिखकर इस बात पर माफी भी मांगी।

    टी सीरीज़ ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी कंपनी के कर्मचारी से ये गाना गलती से अपलोड हो गया था जिसे अब हटा लिया गया है। कपंनी ने लेटर में लिखा, 'कर्मचारी को अपनी इस हरकत के बारे में अंदाजा नहीं था जिसके चलते ये गलती हुई है। हमें इस बात का बहुत अफसोस है और हम इसके लिए माफी चाहते हैं। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हमारे प्लेटफॉर्म पर ये गाना न तो रिलीज़ किया जाएगा और न ही इसे प्रमोट किया जाएगा। हम ये गाना अपने चैनल से हटा रहे हैं, हम आपको आश्वासन देते हैं कि किसी भी पाकिस्तानी आर्टिट्स को असिस्ट नहीं करेंगे’।