Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swara Bhasker ने Fahad Ahmad संग रचाई शादी, साउथ इंडियन दुल्हन बनी एक्ट्रेस

    Swara And Fahad Wedding स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने आखिरकार सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद (Fahad Ahmad) से पूरे रीति-रिवाजों से शादी की है। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 13 Mar 2023 09:18 PM (IST)
    Hero Image
    Swara Bhaskar Wedding Saree, Swara Bhaskar Wedding, Swara Bhaskar Sangeet Photos, Swara Bhaskar Mehendi, Swara And Fahad Weeding

    नई दिल्ली, जेएनएन। Swara And Fahad Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) एक बार फिर दुल्हन बनने जा रही है। फरवरी में जहां एक्ट्रेस ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी।  वहीं अब एक-एक कर शादी की रस्में निभा रही है। हाल ही में उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सामने आई थी। वहीं सोमवार को  स्वरा भास्कर की कुछ नई तस्वीरों भी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ इंडियन दुल्हन बनीं स्वरा भास्कर

    एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इन फोटोज को शेयर किया है, जिसमे वह मेहरून और गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है। इसके साथ उन्होंने मेहरून ज्वेलरी कैरी की हुई है। हाथों में मेहंदी, लाल चूड़ी, नाक में नथ, माथा पट्टी और बालों में गजरा लगाए नजर आ रही है। 

    पति फहाद अहमद संग दिया पोज

    इस फोटो में स्वरा भास्कर पति फहद अहमद संग नजर आ रही है। दोनों के चेहरे पर लंबी मुस्कान दिखाई दे रही है। बता दें, एक्ट्रेस ने अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के बीच दिल्ली में अपनी नानी के हार्म हाउस पर शादी की है। 

    16 मार्च को होगा रिसेप्शन

    बता दें, शादी के इस खास दिन पर कर्नाटक संगीत फंक्शन का भी आयोजन हुआ। वहीं 15 मार्च को एक कव्वाली समारोह किया जाएगा, जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे और 16 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन होगा।

    एक महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज

    फरवरी में इस कपल ने कोर्ट मैरिज कर सभी को हैरान कर दिया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी मां की साड़ी और ज्वैलरी पहनी थी। स्वरा-फहद ने 6 जनवरी को ही रजिस्ट्रेशन करा लिया था, खुलासा करीब 40 दिन बाद किया था।

    ऐसे हुई थी लव स्टोरी की शुरुआत

    खबरों की माने तो दोनों साल 2019-2020 में हुए आंदोलन के दौरान मिले थे। स्वरा जोर-शोर से छात्रों के बीच नारे लगा रही थी। यहीं से दोनों के विचार मिले थे । तभी फहद के प्रोग्रेसिव रुख ने स्वरा का दिल जीत लिया था।वहीं मार्च 2020 में फहद ने स्वरा को अपनी बहन की शादी में आने के लिए इनवाइट भी किया था, लेकिन शूटिंग में बिजी होने के कारण वो नहीं जा पाईं थीं। 

    यह भी पढ़ें- Swara Bhaskar के वेडिंग फंक्शन का अनोखा कार्ड हुआ वायरल, SRK की DDLJ से है खास कनेक्शन