Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swara Bhasker Death Threat: स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत की दर्ज, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 09:59 PM (IST)

    Swara Bhasker Death Threat स्वरा भास्कर को जान से मारने की धमकी मिली हैl इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हैl अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि उन्हें जान से मारने की धमकी किसने दी हैl

    Hero Image
    Swara Bhasker Death Threat: स्वरा भास्कर को धमकी मिली हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Swara Bhasker Death Threat: स्वरा भास्कर को जान से मारने की धमकी मिल रही हैl उन्होंने मुंबई पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई हैl मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही हैl अभिनेत्री स्वरा भास्कर को हाल ही में एक धमकी से भरा लेटर प्राप्त हुआ हैl उन्हें यह पत्र उनके वर्सोवा स्थित घर पर भेजा गया हैl इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मुंबई पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री स्वरा भास्कर को एक जान से मारने वाला धमकी भरा पत्र मिला हैl पत्र किसने भेजा है, इस बात की जानकारी का पता नहीं चल पाया हैl इसके पहले सलमान खान को भी ऐसा ही एक पत्र मिल चुका हैl इसमें उन्हें और उनके पिता को टारगेट किया गया थाl पीटीआई की खबरों के अनुसार यह पत्र स्वरा के घर पर भेजा गयाl पत्र मिलने के बाद स्वरा भास्कर ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराईl

    अधिकारियों ने इस बारे में पीटीआई को बताया, 'शिकायत के आधार पर हमने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनसी रजिस्टर कर ली हैl' रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर का अपमान किया गया किया हैl यह लेटर हिंदी में लिखा गया हैl हाल ही में सिद्धू मूसेवाला का मर्डर हुआ थाl इसके बाद सलमान खान और सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली हैl सलीम खान के सिक्योरिटी को एक पत्र उनके बांद्रा में स्थित घर के बाहर मिला थाl

    वहीं सिद्धू मूसेवाला को हाल ही में पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को गोली मार दी गई थीl पंजाब पुलिस ने इसके पहले 1 दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी में कमी की थीl सिद्धू मूसेवाला अपनी कार से दोस्त गुरविंदर के साथ कहीं जा रहे थे और उनपर यह हमला हुआl हमले में उनकी जान चली गईl स्वरा भास्कर फिल्म एक्ट्रेस हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl