Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzhal में साधारण सी दिखने वाली नंदिनी रियल लाइफ में है बेहद स्टाइलिस्ट, एश्वर्या राजेश का ग्लैमरस अवतार देख उड़ न जाए होश

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 01:32 PM (IST)

    Suzhal the vortex actress Aishwarya Rajesh हाल ही में रिलीज हुई तमिल वेब सीरीज ‘सुडल-द वोर्टेक्स’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सीरीज में सिंपल सी नजर आने वाली नंदिनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एश्वर्या राजेश की भी काफी तारीफें हो रही हैं।

    Hero Image
    Suzhal the vortex actress Nandini aka Aishwarya Rajesh

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमेजन प्राइम पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘सुडल-द वोर्टेक्स’ रिलीज हुई है। जो कि एक साउथ इंडियन बेब सीरीज है। सुडल में साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस एश्वर्या राजेश की दमदार अदाकारी देखने को मिल रही है। सीरीज में वे नंदिनी नाम की एक सीधी- साधी लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं, लेकिन रियल लाइफ में एश्वर्या राजेश बेहद ही स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Aishwarya Rajesh (@aishwaryarajessh)

    एश्वर्या राजेश तेलुगु, मलयालस के साथ तमिल फिल्मों में काम करती हैं और सुडल के बाद वे अब हिंदी ऑडियंस के बीच भी फेसम हो गई हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aishwarya Rajesh (@aishwaryarajessh)

    एश्वर्या राजेश ने अपने करियर की शुरूआत टेलीविजन प्रेजेंटर के तौर पर की थी। उनकी पहली मलयालम फिल्म जोमोंटे सुविशेंगल (2017) थी, जिसमें वे दुलकर सलमान के साथ नजर आई थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aishwarya Rajesh (@aishwaryarajessh)

    एश्वर्या राजेश साल 2017 में आई हिंदी फिल्म डैडी में भी नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में वे अर्जुन राम पाल के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखी थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aishwarya Rajesh (@aishwaryarajessh)

    एश्वर्या राजेश ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं, जिनके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया। एश्वर्या अब तक चार SIIMA (South Indian International Movie Awards) अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aishwarya Rajesh (@aishwaryarajessh)

    इसके अलावा वे फिल्म काका मुत्तई के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार भी जीत चुकी हैं। काका मुत्तई उनकी कुछ बेस्ट फिल्म्स में से एक है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aishwarya Rajesh (@aishwaryarajessh)

    एश्वर्या राजेश की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो चेन्नई में जन्मी 32 वर्षीय एश्वर्या चार भाई- बहनों में सबसे छोटी हैं। उन्होंने दो बड़े भाइयों को कम उम्र में ही खो दिया था। एश्वर्या जब 8 साल की थी तो उनके पिता की भी मृत्यु हो गई थी। उनकी मां नागमणी एक डांसर हैं। एश्वर्या के दादा जी उनकी तरह ही एक एक्टर थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aishwarya Rajesh (@aishwaryarajessh)

    सीरीज सुडल की बात करें तो ये 17 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज कर दी गई है। सीरीज को हिंदी समेत 30 भाषाओं में रिलीज किया गया है। जिनमें अंतरराष्ट्रीय भाषाएं भी शामिल हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aishwarya Rajesh (@aishwaryarajessh)