Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Susmita Sen ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ‘रियल एंड रील’ वीडियो, ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने किया ये कमेंट

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 06 Apr 2021 11:52 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘आर्या’ सीजन 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किय है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में सुष्मिता सेन अपने किरदार को लेकर बेहद गंभीर दिख रही हैं।

    Hero Image
    Susmita Sen shares 'real and reel' video on Instagram. photo source @sushmitasen47 instagram.

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘आर्या’ सीजन 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किय है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में सुष्मिता सेन अपने किरदार को लेकर बेहद गंभीर दिख रही हैं और अंत में वो कैमरे की ओर देखती हुई मुस्कुरा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ‘मैं हर महिला हूं आर्या की गंभीरता से लेकर सुष्मिता के भोलेपन तक मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं दोस्तों! रील और रियल झलक।’ एक्ट्रेस की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो को साढ़े 6 लाख से ज्यादा से व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही उनकी इस वीडियो पर बॉलीवुड के कई कलाकार कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

    वही उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘आर्या को मैं लाइक करता हूं और सुष्मिता को मैं प्यार करता हूं।’ उनके बड़ी बेटी ने लिखा, ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं: मैं सौभाग्यशाली हूं..... मेरे पास आर्या और आप दोनों हो।’

    Susmita

    इससे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर उन्होंने लिखा, ‘स्टेंड बाय मी, मेरा पसंदीदा सॉन्ग और मेरी पसंदीदा टीम के साथ एक फोटोशूट के जारिए से काम करना...एक दम शानदार है। मैं दिमाग में लाखो विचार आते हैं, जिस आप इन 50 फ्रेम में समझ सकते हैं! मैं तुम सभी लोगों से प्यार करती हूं!’

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

    बता दें कि सुष्मिता सेन ने आर्या वेब सीरीज से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया है। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी फिल्म का किरदार निभाया है, जो अपने पति की हत्या के बाद उसके व्यवसाय को चलती है। उसे को चलने के लिए उसको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुष्मिता को ‘आर्या’ में अपनी भूमिका के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।