Sushmita Sen हार्ट अटैक के बाद पहली बार शो में रैंप पर आई नजर, फैंस ने कहा- फैशन का है ये जलवा
Sushmita Sen Ramp Walk Video सुष्मिता सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें लैक्मे फैशन शो में भाग लेते हुए देखा जा सकता है। व ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Sushmita Sen Lakme Fashion Show: फिल्म एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। अब उन्हें मुंबई में लक्मे फैशन वीक में रैंप पर वॉक करते हुए स्पॉट किया गया है। सुष्मिता सेन काफी खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने गोल्डन कलर का इंडियन ट्रेडीशनल वियर पहन रखा था।
लक्मे फैशन वीक ने सुष्मिता सेन का वीडियो शेयर किया है
लक्मे फैशन वीक ने सुष्मिता सेन का वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्हें खूबसूरत आउटफिट पहनकर रैंप पर वॉक करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने हाथों में खूबसूरत गुलदस्ता ले रखा है। वह कैमरे की ओर पोज करने के बाद किसी को बुलाकर गुलदस्ता हाथों में देती हुई भी नजर आ रही है। इसके बाद वह फिर पोज करती हुई नजर आ रही है। सुष्मिता सेन के चेहरे की स्माइल देखने लायक है। उन्होंने काफी कॉन्फिडेंस के साथ रैंप वॉक किया है।
मिस यूनिवर्स बनने से पहले सुष्मिता सेन एक मॉडल थी
गौरतलब है कि मिस यूनिवर्स बनने से पहले सुष्मिता सेन एक मॉडल थी। उन्होंने कई ब्यूटी पेजेंट में भी भाग लिया था। लैक्मे फैशन वीक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'सुष्मिता सेन अनुश्री रेड्डी के लिए शो स्टॉपर बनी है।' इसके अलावा उन्होंने कई लोगों को इस टैग भी किया है। वीडियो में एक्टर सुष्मिता सेन ने मेकअप भी कर रखा है।
Satish Kaushik के लिए खास दोस्त अनुपम खेर ने लिखा भावुक नोट, कहा- जिंदगी अब पहले की तरह...
सुष्मिता सेन का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है
सुष्मिता सेन का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है। इसे 10 मिनट में 700 के करीब लाइक्स मिल चुके है। वहीं, इस पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है। उनका अंदाज को काफी पसंद आता है। वह सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती है। वह इन दिनों अपने अफेयर को लेकर भी खबरों में है। सुष्मिता सेन का अफेयर ललित मोदी के साथ था। हालांकि, बाद में उन्होंने इसका खंडन कर दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।