Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushmita Sen का दिखा ट्रांसजेंडर अवतार, कहा- अब बजाऊंगी नहीं ताली, बजवाऊंगी

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 12:11 PM (IST)

    सुष्मिता सेन जल्द नई वेब सीरीज में नजर आने वाली है। सोशल मीडिया पर उन्होंने इसका एलान किया है जिसमे वह ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आएंगी। सुष्मिता सेन का यह अवतार देख फैंस काफी खुश हो रहे है।

    Hero Image
    Sushmita Sen, Taali, Transgender, Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Sushmita Sen Taali First Look Out: सुष्मिता सेन ने सालों बाद वेब सीरीज 'आर्या' से पर्दे पर अपनी दमदार वापसी की थी। इस सीरीज के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। वहीं तीसरी पार्टी की भी चर्चा काफी जोरो पर हैं लेकिन इससे पहले सुष्मिता सेन ने अपनी नई वेब सीरीज का एलान किया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने आने वाली नई सीरीज का पहला लुक रिवील किया जिसमे वह ट्रांसजेंडर का किरदार निभाती नजर आएंगी। सुष्मिता सेन का यह अवतार देख हर कोई इस वेब सीरीज के बारे में जानने को बेताब हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांसजेंडर गौरी सावंत के किरदार में नजर आई सुष्मिता सेन

    यह पहली बार होगा जब पूर्व मिस यूनिवर्स किसी ट्रांसजेंडर के रोल को अदा करती दिखाई देंगी। सुष्मिता ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, मुझे एक खूबसूरत व्यक्ति के जीवन को चित्रित करने का मौका मिला। इससे सौभाग्य की बात कुछ नहीं हो सकती। आगे उन्होंने लिखा- ताली बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी ! फोटो में सुष्मिता साड़ी पहने, माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी और गले में माला पहनकर सुष्मिता ताली बजाती नजर आ रही है। खबरों की माने तो इस सीरीज में सुष्मिता सेन ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की भूमिका निभाने वाली हैं। कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज के जरिए सुष्मिता गौरी सावंत की जिंदगी को दुनिया के सामने लाने जा रही हैं।

    Photo / Instagram Sushmita Sen

    नवंबर में शुरू होगी शूटिंग

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुष्मिता सेन की इस सीरीज की शूटिंग अगले महीने यानी नवंबर में शुरू होगी, लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि सुष्मिता सेन, इस वेब सीरीज को कंपलीट करने के बाद ही, अपनी दूसरी सीरीज 'आर्या पार्ट 3' की शूटिंग करेंगी।

    Photo / Instagram Sushmita Sen 

    ललित मोदी संग जुड़ा एक्ट्रेस का नाम

    सुष्मिता सेन अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी छाई रहती हैं। बीते दिनों खबरे थी एक्ट्रेस ललित मोदी को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर ललित मोदी ने अपने रिश्ते का एलान भी किया था। उन्होंने लिखा था, 'मैं अपनी पार्टनर के साथ नई जिंदगी की शुरुआत कर रहा हूं। मेरा प्यार सुष्मिता सेन। हालांकि बाद में दोनों के अलग होने की भी खबरे सामने आई। 

    Photo / Instagram 

    यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna Bollywood Debut: सफलता के शिखर पर पुष्पा की 'श्रीवल्ली', पहली फिल्म से ही बनीं सुपरस्टार