Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहमन शॉल से अलग होने के बाद सुष्मिता सेन ने ऐसे मनाया वैलेंटाइन डे, तस्वीर शेयर कर कही ऐसी बात

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 15 Feb 2022 07:14 AM (IST)

    रोहमन शॉल से अलग होने के बाद सुष्मिता सेन ने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर शेयर कीजिसे देखने के बाद फैन्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

    Hero Image
    sushmita sen celebrated valentine day after break up with rohman shawl. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सुष्मिता सेन का दिसम्बर में रोहमन शॉल से ब्रेकअप हो गया था। जिसके बारे में खुद सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया था। रोहमन सुष्मिता सेन से 15 साल छोटे हैं, लेकिन इसके बावजूद सुष्मिता के साथ फैंस ने उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया। रोहमन से अलग होने के बाद सुष्मिता सेन ने ये वैलेंटाइन डे अकेले ही सेलिब्रेट किया। लेकिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसने उनके चाहने वालों का दिल चुरा लिया। सुष्मिता सेन ने अपने फैंस को वैलेंटाइन डे पर विश भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर

    सुष्मिता सेन द्वारा वैलेंटाइन डे के खास मौके पर शेयर की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस उनकी इस तस्वीर को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर में सिर्फ सुष्मिता का चेहरा नजर आ रहा है। उनकी आंखें बहुत कुछ बयां कर रही हैं और उनके बाल उनके चेहरे पर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा, 'प्यार में उसके साथ पड़ना जिसे तुम आईने में देख रहे हो, फिर प्यार को वहीं से बहने दो। हैप्पी वैलेंटाइन डे आई लव यू गाइज'। सुष्मिता सेन के इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

    लोगों ने की उनकी खूबसूरती की तारीफ

    इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आपकी खूबसूरती इस दुनिया से परे है इसलिए ही आप मिस यूनिवर्स हो। आपको ढ़ेर सारा प्यार। सुष्मिता मैम आप हमेशा ऐसे ही हेल्दी और खुश रहो और भगवान की आप पर हमेशा कृपा बनी रहे'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपकी ये तस्वीर बहुत ही खूबसूरत है'। अन्य यूजर ने उन्हें खूबसूरती की मूरत तक कह दिया। फैंस भी उन्हें वैलेंटाइन डे के मौके पर जमकर प्यार दे रहे हैं'।

    बीते साल दिसम्बर में हुआ था ब्रेकअप

    सुष्मिता सेन ने 23 दिसंबर 2021 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालते हुए अपने और रोहमन के ब्रेकअप की जानकारी दी थी। हालांकि इसके साथ ही सुष्मिता सेन ने ये क्लियर कर दिया था कि वह और रोहमन हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे। इस तस्वीर में सुष्मिता सेन ने बड़े ही प्यार से रोहमन के कंधे पर सिर रखा है। इस तस्वीर पर रोहमन शॉल ने भी कमेंट करते हुए सुष्मिता को कहा कि हम हमेशा दोस्त रहेंगे। इन दोनों के ब्रेकअप की खबर से फैंस का काफी दिल टूटा, लेकिन इसी के साथ सुष्मिता का बोल्ड अंदाज में अपने ब्रेकअप को स्वीकारना फैंस को काफी पसंद आया था।