Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप जानते हैं सुशांत सिंह राजपूत इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में थे ऑल इंडिया रैंकर, आयी थी यह रैंक

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jun 2020 10:17 AM (IST)

    Sushant Singh Rajput Suicide सुशांत सिंह राजपूत ने 2003 में दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक हासिल की थी।

    क्या आप जानते हैं सुशांत सिंह राजपूत इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में थे ऑल इंडिया रैंकर, आयी थी यह रैंक

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 13 जून को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीl आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगाl क्या आप जानते है फिल्म अभिनेता बनने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थींl इतना ही नहीं वह इतने टैलेंटेड थे कि इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम मेंउनकी ऑल इंडिया रैंकिंग आई थींl उनका रैंक सातवां थाl 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री दोनों जगहों पर यादगार भूमिकाओं के लिए याद किया जाएगाl सुशांत ने अपने बांद्रा स्थित घर में आत्महत्या कर ली है। सुशांत सिंह राजपूत ने 2003 में दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक हासिल की थी। अभिनेता ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया था लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थींl अभिनय में अपना कैरियर बनाने के लिए उन्होंने तीसरे वर्ष में इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Happy birthday to the most beautiful ” supermassive black hole “ that is known to mankind ! Shine on you crazy diamond @sushantsinghrajput 💕💥❤️🌈⭐️🍭💜🧡 #boywithagoldenheart #rheality

    A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

    सुशांत 'पवित्रा रिश्ता' में अपनी दमदार भूमिका के बाद टेलीविजन इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम बन गए। अभिनेता ने फिर फिल्मों में प्रवेश किया और वहां भी कुछ यादगार भूमिकाएं निभाई। उन्होंने फिल्म 'काई पो छे', 'छिछोरे' और 'एम.एस. धोनी' के जीवन पर आधारित फिल्म 'धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ' में शानदार भूमिका निभाई थीं। सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन से पीड़ित थे। पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। सुशांत की एक फिल्म रिलीज़ होनेवाली हैं। वह फिल्म 'दिल बेचारा’ में नजर आएंगेl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Blurred past evaporating from teardrops Unending dreams carving an arc of smile And a fleeting life, negotiating between the two... #माँ ❤️

    A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

    यह फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ का एक रीमेक हैंl फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा की यह पहली फिल्म बतौर निर्देशक होगी। सुशांत सिंह राजपूत अपने काम को लेकर बहुत जुनूनी थेl वह बॉलीवुड में एक बड़ा नाम बनाना चाहते थेl सुशांत सिंह राजपूत इसके लिए जी-तोड़ मेहनत भी कर रहे थेl इसमें उन्हें सफलता भी मिली और उन्होंने कई दमदार फिल्में भी कीl सुशांत सिंह राजपूत की अपनी फैन फॉलोइंग थीl वह सोशल मीडिया पर भी बहुत फेमस थेl