Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sushant Singh Rajput Sister Shweta Diwali Appeal: सुशांत की बहन श्वेता ने दिवाली के अवसर पर की ये अपील

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 13 Nov 2020 08:22 PM (IST)

    Sushant Singh Rajput Sister Shweta Diwali Appeal सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के फैन से दिवाली के अवसर पर जरूरतमंद लोगों के साथ दिवाली मनाने की अपील की हैl श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा है यह दिवाली सुशांत वाली इस दिवाली सभी की मदद करेंl

    सुशांत की मौत की जांच सीबीआई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट अभी भी कर रही हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने दिवाली के अवसर पर सुशांत की याद में दिवाली मनाने की अपील की हैl साथ ही उन्होंने जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का आवाहन भी किया हैl इस वर्ष की दिवाली कई लोगों के लिए कड़वे अनुभव लेकर आई हैl सुशांत सिंह राजपूत का परिवार भी इनमें से एक हैl इस बार दिवाली 14 नवंबर को हैl इसी दिन सुशांत सिंह राजपूत को जाकर 6 महीने भी पूरे होंगेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के फैन से दिवाली के अवसर पर जरूरतमंद लोगों के साथ दिवाली मनाने की अपील की हैl श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा है, 'यह दिवाली सुशांत वाली, इस दिवाली सभी की मदद करेंl इस बार की दिवाली सुशांत सिंह राजपूत के अंदाज में बनाएंl'

    इसके बाद श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत की एक फोटो भी शेयर की हैl इसमें लिखा हुआ है, 'इस बार की दिवाली सुशांत सिंह राजपूत के अंदाज में मनाएl सुशांत सभी के जीवन में खुशियां लाने में विश्वास रखते थेl इस दिवाली भी कुछ अच्छा काम करें, जैसा कि सुशांत ने किया हैl दिए और मोमबत्ती छोटी दुकानों या गरीब के पास से खरीदें, ताकि वह भी दिवाली मना सकेंl मिठाई ऐसे लोगों में बांटे जो खरीद नहीं सकतेl दिवाली के अवसर पर सभी की सहायता करेंl'

    सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थेl सुशांत की मौत की जांच सीबीआई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट अभी भी कर रही हैl शेखर सुमन ने भी सुशांत की याद में एक दिया जलाने की अपील की है। सुशांत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को 20 से ज्यादा दिनों तक जेल में भी रखा गया थाl इसके अलावा अभी तक उनके भाई को ड्रग्स मामले में जमानत नहीं हुई हैंl दोनों को ड्रग्स एंगल में नाम सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया थाl