Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushant Singh Rajput Case: ड्रग्स केस में सिद्धार्थ पिठानी को मिली जमानत, 403 दिन से जेल में है बंद

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2022 02:19 PM (IST)

    Sushant Singh Rajput Friend Siddharth Pithani Got Bail बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुशांत राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को ड्रग्स केस में जमानत दे दी है। सि ...और पढ़ें

    Hero Image
    sushant singh rajput Friend siddharth pithani got bail

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sushant Singh Rajput Friend Siddharth Pithani Got Bail: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सामने आए ड्रग्स केस में उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। सिद्धार्थ काफी समय से ड्रग्स केस में जेल में बंद थे। इस मामले में जस्टिस भारती डांगरे ने 50 हजार के निजी मुचलके पर सिद्धार्थ की जमानत याचिका को मंजूरी दी है। बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चर्चा में आए ड्रग्स केस की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को सौंपी गई थी। एनसीबी को अपनी जांच में सिद्धार्थ पिठानी के खिलाफ सबूत मिले थे जिसके बाद 28 मई 2021 में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ पिठानी की तीन जमानत याचिका कोर्ट से खारिज हो चुकी थी जिसके बाद उनके वकील ने हाईकोर्ट का रुख किया। इस याचिका में पिठानी की तरफ से दलील की दी गई थी कि उनके खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे यह साबित हो वह मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल थे। हालांकि सिद्धार्थ के लिए एनसीबी ने तर्क दिया कि उनके लैपटॉप और मोबाइल से ड्रग्स की खरीद फरोख्त के सबूत मिले हैं।

    बता दें कि सिद्धार्थ पिठानी सुशांत सिंह राजपूत के अच्छे दोस्तों में शामिल थे और आखिरी वक्त तक एक्टर के साथ रहे। अन्य इल्जामों के साथ-साथ पिठानी पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 27 ए (अवैध यातायात और अपराधियों को शरण देने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पिठानी ने अपनी जमानत याचिका में यह भी कहा कि उनके ऊपर धारा 27 ए को गलत तरीके से लगाया गया। 

    इस ड्रग्स केस के लपेटे में लगभग पूरा बॉलीवुड आ गया था। जहां सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद रिया चक्रवर्ती उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को जेल की हवा खानी पड़ी। इसके साथ ड्रग्स कनेक्शन के चलते सारा अली खान, अनन्या पांडे, श्रद्धा कपूर दीपिका पादुकोण सहित एक्ट्रेस को एनसीबी के दफ्तर के चक्कर लगाने पड़े।