Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushant Singh के फार्म हाउस केयरटेकर ने किए कई दावे, बताया सारा अली खान को प्रपोज करने वाले थे SSR

    सुशांत सिंह राजपूत के फॉर्महाउस केयर टेकर रईस ने आईएनएस को दिए इंटरव्यू में सारा अली खान और दिवंगत एक्टर के रिश्ते के बारे में कई बातों का खुलासा किया है।

    By Priti KushwahaEdited By: Updated: Sun, 06 Sep 2020 07:46 PM (IST)
    Sushant Singh के फार्म हाउस केयरटेकर ने किए कई दावे, बताया सारा अली खान को प्रपोज करने वाले थे SSR

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का नाम कई बार एक्ट्रेस सारा अली खान संग रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा में रहा है। दोनों ने एक साथ फिल्म 'केदारनाथ' में काम किया था। इसी फिल्म के बाद से ही उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगी थीं। वहीं ये सुनने में आया था कि इसी दौरान दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। वहीं अब सुशांत के फॉर्महाउस केयर टेकर रईस ने सारा अली खान और एक्टर के रिश्ते को लेकर कई दावे किए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशांत सिंह राजपूत के फॉर्महाउस केयर टेकर रईस ने आईएनएस को दिए इंटरव्यू में सारा अली खान और दिवंगत एक्टर के रिश्ते के बारे में कई बातों का खुलासा किया है। रईस ने इंटरव्यू के दौरान बताया, 'सारा अली खान साल 2018 से ही सुशांत सिंह के साथ फॉर्महाउस पर आने लगीं थीं। दोनों जब भी फॉर्महाउस पर आते तो कम से कम 3-4 दिन रुकते थे। वहीं दिसंबर 2018 को थाईलैंड ट्रिप से वापस आने के बाद, सुशांत और सारा सीधे एयरपोर्ट से फॉर्महाउस आए थे। उस वक्त रात के करीब 10-11 बजे पहुंचे थे। उनके साथ उनका एक दोस्त भी था।'

    रईस ने आगे बताया, 'सारा अली खान का फॉर्महाउस के कर्मचारियो के प्रति व्यवहार काफी अच्छा था। वो काफी सिंपल नेचर की हैं। वहीं सारा फॉर्महाउस पर काम करने वाली आंटी को सुशांत सर की तरह ही मौसी कह कर बुलाती थीं। वहीं वह मुझे रईस भाई बुलाती थीं।'

    रईस ने इसी इंटरव्यू में दावा किया है, 'सुशांत, सारा अली खान को प्रपोज करने की प्लानिंग कर रहे थे। सुशांत, सारा अली को अपने दमन ट्रिप के दौरान ही उन्हें प्रपोज करने की प्लानिंग कर रहे थे। यही नहीं वह सारा को कोई गिफ्ट भी देना चाहते थे। साथ ही उन्होंने सारा के लिए कुछ ऑर्डर भी किया था, लेकिन ट्रिप कैंसिल हो गया। फिर सुशांत ने केरल ट्रिप प्लान किया, लेकिन वहां भी दोनों जा नहीं सके। इसके बाद मुझे पता चला कि साल 2019 के फरवरी या मार्च महीने में उनका ब्रेकअप हो गया। फिर सारा जनवरी 2019 के बाद फार्महाउस कभी नहीं आईं।'