Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushant Singh Rajput Death: सुशांत के मामले में GF रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को मुंबई पुलिस ने किया तलब

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jun 2020 03:16 PM (IST)

    Sushant Singh Rajput Death रिया चक्रवर्ती ने दिवंगत सुशांत सिह राजपूत को अपने भाई को विविड्रेज़ रेलीसिटी में एक पार्टनर के रूप में लेने के लिए मना लिया था।

    Sushant Singh Rajput Death: सुशांत के मामले में GF रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को मुंबई पुलिस ने किया तलब

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के भाई और बिजनेस पार्टनर शोविक चक्रवर्ती को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया हैं।सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच पुलिस पूरी ताकत से कर रही है। अब तक मुंबई पुलिस अधिकारियों ने 27 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें दिवंगत अभिनेता के पिता, मित्र, प्रबंधक, एकाउंटेंट, डॉक्टर, YRF के सहयोगी, नौकर और प्रेमिका रिया चक्रवर्ती शामिल हैं और अब रिया के भाई और सुशांत के बिजनेस पार्टनर शोविक चक्रवर्ती को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिपिंगमून पोर्टल के अनुसार शोविक से एक आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस प्रौद्योगिकी कंपनी विविडेज रेलीटैक्स के बारे में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया हैl जिसे सुशांत, रिया और शोविक ने सितंबर 2019 में संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया था। कथित तौर पर इसके निवेश का प्रारंभिक चरण सुशांत द्वारा की गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि किस तरह रिया ने दो दिन पहले बांद्रा पुलिस को अपना बयान देते हुए विविड्रेज राइलेटीक्स के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Happiness is a warm gun ! #rheality gets #rheal #Repost @sushantsinghrajput with @get_repost ・・・ Picturesque memories :) @ #Orion 🌈🦋🌪🌏🚀🌌💫🔱❤️✊💥 Good morning everyone:) 🙏 #resonance 🦋

    A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

    रिया ने दिवंगत सुशांत को अपने भाई को विविड्रेज़ रेलीसिटी में एक पार्टनर के रूप में लेने के लिए मना लिया था। वेबसाइट ने बताया कि किस तरह से विविड्रेज राइलेटीक्स प्राइवेट लिमिटेड को सितंबर 2019 में सुशांत, रिया और शोविक के साथ पंजीकृत किया गया था। कथित तौर पर डिप्रेशन से जूझने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को फांसी लगा ली हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Happy birthday to the most beautiful ” supermassive black hole “ that is known to mankind ! Shine on you crazy diamond @sushantsinghrajput 💕💥❤️🌈⭐️🍭💜🧡 #boywithagoldenheart #rheality

    A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

    इस बीच पुलिस उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे ने सुशांत की आत्महत्या की जांच पर एक बयान जारी करते हुए कहा है, 'बांद्रा पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। हमें उनकी विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डॉक्टरों के बारे में पता चला है। उनकी मौत का कारण फांसी के कारण हुई श्वासावरोध है।' सुशांत सिंह राजपूत के निधन के कारण फैंस में काफी रोष हैंl 

    comedy show banner
    comedy show banner