Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushant Singh Rajput की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं Ankita Lokhande, अभिषेक कुमार ने किया ये पोस्ट

    14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज उनके निधन को चार साल हो गए हैं लेकिन उनके फैंस अभी भी उन्हें भुला नहीं पाए हैं। दिवंगत एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर अब कई स्टार्स ने इमोशनल पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस लिस्ट में अंकिता से लेकर अभिषेक तक शामिल हैं।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Fri, 14 Jun 2024 11:57 AM (IST)
    Hero Image
    सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक रहे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death Anniversary) को दुनिया से गए आज 14 जून को चार साल हो गए हैं, लेकिन वह अपने फैंस के दिलों में अभी भी जिंदा हैं। उनकी निधन की खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर की लाश उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मिली थी। इसकी जांच में पुलिस ने पाया कि सुशांत ने सुसाइड किया है, लेकिन उनके परिवार वालों और फैंस ने हत्या की आशंका जताई। हालांकि, चार साल बाद भी यह केस अभी तक गुत्थी बना हुआ है। अब एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर कई टीवी सेलेब्स ने उन्हें पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है।

    यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput: 'लाचार महसूस कर रही...', सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक बहन, दोस्त ने उठाए गहरे सवाल

    अंकिता ने किया भावुक कर देने वाला पोस्ट

    अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने साथ में टीवी शो पवित्र रिश्ता में काम किया था। दोनों आपस में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे और कुछ समय तक रिलेशन में भी रहे। हालांकि, बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए। अब सुशांत की एनिवर्सरी पर एक्स गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता ने भी एक पोस्ट शेयर किया है।

    उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सुशांत की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह डॉग के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अंकिता ने कुछ लिखा नहीं है।

    अभिषेक ने किया पोस्ट

    बिग बॉस 17 के रनर अप अभिषेक कुमार दिवंगत अभिनेता सुशांत को अपनी प्रेरणा मानते रहे हैं। उन्हें कई बार रियलिटी शो में अंकिता के साथ उनके बारे में बात करते हुए भी देखा गया है। अब एक्स हैंडल पर अभिषेक ने लिखा कि भला तुझे आज भी कौन भूल पाया है। साथ ही उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर 14 जून लिख कर दिल टूटने वाला इमोजी शेयर किया।

    करणवीर मेहरा हुए भावुक

    पवित्र रिश्ता में सुशांत के साथ काम कर चुके करणवीर मेहरा ने एक्टर के साथ एक फोटो शेयर की। वहीं, उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मिस यू।

    यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput: क्या था सुशांत सिंह राजपूत का 4747 से कनेक्शन? अभिनेता की इन बातों से भी अनजान होंगे आप!