Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushant Singh Rajput Birthday: बहन श्वेता को आई सुशांत की याद, बोलीं- 'मेरा सोना भाई उम्मीद करती हूं कि...'

    Updated: Sun, 21 Jan 2024 08:53 AM (IST)

    Sushant Singh Rajput Birth Anniversary आज सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी है। सोशल मीडिया पर लोग टैलेंटेड स्टार को याद कर रहे हैं। हाल ही में सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह ने अपने भाई को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने भाई के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

    Hero Image
    सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे पर बहन ने किया याद। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: सिनेमा जगत के हुनरबाज कलाकार सुशांत सिंह राजपूत भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह अपने काम के चलते हमेशा याद किए जाते हैं। आज अभिनेता की बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भाई को याद किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर सात लाख 21 हजार फॉलोअर्स हैं। वह हमेशा अपने भाई को लेकर पोस्ट करती रहती हैं। ऐसे में भाई के बर्थ एनिवर्सरी पर वह कैसे कुछ पोस्ट करना भूल सकती हैं। श्वेता ने भाई के जन्मदिन पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है। 

    श्वेता सिंह को आई भाई सुशांत की याद

    श्वेता सिंह द्वारा शेयर किए इंस्टाग्राम वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत के कुछ हैप्पी मोमेंट है। वीडियो की शुरुआत में एक्टर कहते हैं, "आज मेरा जन्मदिन है, प्लीज मुझे शुभकामनाएं दीजिए।" इसके बाद प्लेन उड़ाते हुए और इंटरव्यू देते हुए सुशांत के कुछ खूबसूरत पलों को वीडियो में कैद किया गया है। आखिर में सुशांत और श्वेता की साथ में तस्वीरें जोड़ी गई हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirti)

    यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput Movies: सुशांत सिंह राजपूत के इन किरदारों को कभी भूल नहीं पाएंगे, OTT पर देखे फिल्में

    भाई के लिए श्वेता ने कही ये बात 

    श्वेता सिंह ने लिखा, "मेरे सोना सा भाई को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपको हमेशा प्यार करती हूं। अनंत से शक्ति अनंत तक। उम्मीद करती हूं कि आप लाखों दिलों में रहते हैं और उन्हें कुछ करने और अच्छा रहने के लिए मोटिवेट करते हैं।"

    श्वेता ने आगे कहा, "आपकी विरासत उन लाखों लोगों के लिए है, जिन्हें आपने भगवान जैसा और उदार बनने के लिए प्रेरित किया है। हर कोई यह समझे कि ईश्वर की ओर आगे बढ़ना ही एकमात्र रास्ता है और आपको गर्व महसूस हो। 3, 2, 1 हमारे मार्गदर्शक सितारे को जन्मदिन मुबारक हो, आप हमेशा चमकते रहें और हमें रास्ता दिखाएं।"

    यह भी पढ़ें- एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार Bigg Boss 17 में सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र कर चुकीं हैं Ankita Lokhande